लखीमपुर खीरी: जिले के मितौली तहसील स्थित बड़ा गांव के पास यह काम चल रहा था. खाद्यान्न के लिए आया राशन कालाबाजारी के लिए रात में एक बोरे से दूसरे बोरे में पलटा जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने 45 बोरा कालाबाजारी का सरकारी खाद्यान्न पकड़ा.
जिले के मितौली तहसील इलाके के बड़ा गांव के पास पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहे हैं. सूचना पर उप जिलाधिकारी, पूर्ति निरीक्षक सहित पुलिस मौके पर पहुंची.
इस दौरान सभी को कालाबाजारी करते हुए 45 बोरा चावल, गेंहू पकड़ा गया. पुत्तू लाल राजू और अली मोहम्मद मिलकर कालाबाजारी का धंधा कर रहे थे. उप जिलाधिकारी ने कहा है कि इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि ऐसे संकट की घड़ी में कालाबाजारी करना और भी बड़ा अपराध है. सरकारी राशन को सुरक्षित सरकारी कोटे की दुकान पर रखवा दिया गया है. इन सभी के खिलाफ कालाबाजारी करने के आरोप में कार्रवाई करने की बात कही है.