लखीमपुर खीरी: मैगलगंज थाना क्षेत्र में एक दंबग युवक घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने लगा. जब इसका विरोध युवती के मौसा ने किया तो युवक ने उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
आलियापुर गांव में गांव के ही कुछ दबंग लोग एक घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी करने लगे. इसका विरोध जब युवती के मौसा ने किया तो दबंगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए. साथ ही छेड़छाड़ कर रहे युवक के पिता ने भी गोली मारी, जिससे गोली लड़की की बहन को लगी, जिससे वह घायल हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एक की तलाश की जा रही है.
- पूनम, पुलिस अधीक्षक