लखीमपुर खीरी: यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना वायरस तार बढ़ते मामलों को देखते डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. बुधवार से रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक जिलेभर में नाइट कर्फ्यू इंपोज रहेगा. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सबकुछ बन्द रहेगा. नेपाल बॉर्डर से लेकर सीतापुर और शहजानपुर बार्डर तक पूरा जिला रात में बंद रहेगा. डीएम कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव केस 500 से ज्यादा हो गए हैं. इसको देखते हुए हालात बिगड़ रहे हैं. हालात पर काबू करने के लिए ही नाइट कर्फ्यू का प्रावधान किया गया है.
डीएम बोले वैक्सीनेशन जरूर कराएं 45 साल के ऊपर लोग
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा जिले में में कोरोना के वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. इसलिए 45 साल के ऊपर के ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवा लें, जो लोग अभी भी वैक्सीन लगवाने में डर रहे या हिचक रहे वो बिना डर हिचक के वैक्सीनेशन जरूर कराएं. वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं.
कोविड L-2 हॉस्पिटल बिल्कुल तैयार
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कि कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जंक्शन में बनाया गया है. L2 हॉस्पिटल पूरी तरीके से सक्रिय कर दिया गया है. ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर भी वहां पर सक्रिय करा दिए गए हैं. 10 वेंटिलेटर है, जिस किसी मरीज को तकलीफ होती है सांस लेने में दिक्कत होती है. वह सबसे पहले वह अपनी कोरोना की जांच कराए. खांसी जुकाम बुखार होने पर भी जांच जरूर करा लें. क्योंकि ऐसा न करने पर और लोगों को भी संक्रमण फैल सकता है.
इसे भी पढे़ें-PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, जानें कहां का है मामला
एसपी विजय ढुल बोले लोग सहयोग करें कोरोना से लड़ाई में
एसपी विजय ढुल ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में खीरी पुलिस हर नागरिक के साथ है. फ्रंट लाइन वर्कर्स की पूरी टीम को ग्लब्स, मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं. पुलिस 24 घण्टे सबकी मदद करेगी. अपील है कि लोग बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं. आपकी सुरक्षा में ही सबकी सुरक्षा है.