लखीमपुर खीरी: संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव घर में पड़ा मिला. मां का आरोप है कि कस्बे के ही अन्य समुदाय के एक युवक ने कुछ दिन पहले 17 वर्षीय बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल किया था. वायरल वीडियो पूरे कस्बे में फैल गई चुकी थी. एक सप्ताह शिकायत करने लड़के के घर पहुंचे तो मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया. इसके बाद गुरुवार को बेटी का शव कमरे में पड़ा मिला. शुक्रवार को दूसरे दिन जब शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों ने रोड जाम कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की. सूचना पर सीओ आदित्य कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. देर शाम तक परिजनों को मनाने का कार्य जारी रहा.
इसे भी पढ़े-Bahraich News: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने बच्चों के साथ की आत्महत्या की कोशिश
लड़की के परिजनों का आरोप है कि समाज में बदनामी के डर से पहले पुलिस को सूचना नहीं दी गई. जब आरोपी युवक ने फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया तो हम लोग पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे. पुलिस ने हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया. नतीजा यह निकला कि लड़की ने शर्म के मारे आत्महत्या कर ली. परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया.
क्षेत्राधिकारी पलिया आदित्य गौतम ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामला लव अफेयर का बताया जा रहा है. आरोपी युवक का मोबाइल सर्विलांस के जरिए चेक किया गया तो उसमें कुछ फाइल डिलीट मिली है. जिससे यह प्रतीत होता है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर इसे वायरल किया है. आगे जांच चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने रोड से शव को हटा कर अंतिम संस्कार कराया.
यह भी पढ़े-पति की अय्याशी से तंग आकर पत्नी ने दो बच्चों के साथ खुद को लगाई आग, तीनों की मौत