ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में शिक्षिकाएं संभालेंगी कांवड़ यात्रा की भीड़, बीएसए ने जारी किया आदेश - लखीमपुर खीरी आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी

लखीमपुर खीरी में महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी कांवड़ यात्रा (kawad yatra 2022) की भीड़ संभालने में लगाई गई है. यह आदेश जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (Lakhimpur Kheri Order Basic Education Officer) ने बीते रविवार को जारी किया.

etv bharat
शिक्षिकाएं संभालेंगी कांवड़ यात्रा की भीड़
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:50 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (Lakhimpur Kheri Order Basic Education Officer) ने बीते रविवार को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि प्रत्येक सोमवार को गोला नगर के समस्त प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान बेसिक शिक्षिकाओं की ड्यूटी कांवड़ यात्रा (kawad yatra 2022) की भीड़ को संभालने में लगेगी.

बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय द्वारा जारी किए गए इस आदेश पत्र में गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर में सावन मेले का भी जिक्र किया गया है. आदेश में कहा गया है कि गोला में सावन मेले के कारण अत्यधिक भीड़ होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए गोला नगर के 13 विद्यालय सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे. इन 13 विद्यालयों में तैनात शिक्षक/शिक्षिकाएं कांवड़ यात्रा में लगी भीड़ को संभालेंगी. इस आदेश पत्र आदेश में शिक्षकों-शिक्षिकाओं के मोबाइल नम्बर समेत ड्यूटी प्वाइंट भी चिह्नित किए गए हैं.

etv bharat
बीएसए का जारी किया गया आदेश

उधर, बीएसए का यहा आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि ये ड्यूटी ऐक्षिक है. जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को वालंटियर के रूप में यह काम करना है वो कर सकते हैं, नहीं तो वे विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी और अन्य शैक्षिक कार्य करें. ये ड्यूटी पूरी तरह से ऑप्शनल है.

यह भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार को ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, जानें रुद्राभिषेक का महत्व

बीएसए के इस आदेश के बाद शिक्षक संगठन ने आवाज उठाई है. नाम न छापने की शर्त पर एक महिला शिक्षिका ने कहा कि पहली बात तो ये आदेश हास्यास्पद है. दूसरी बात हम महिला शिक्षिकाओं की निजता का भी इस आदेश में उल्लंघन किया गया है. हमारे मोबाइल नम्बर अब सोशल मीडिया पर आदेश के जरिए वायरल हो रहे. बात ड्यूटी की नहीं, बात सम्मान की है.

आदेश पर हंगामा होने पर बीएसए खीरी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने अपना वक्तव्य जारी किया है. ईटीवी भारत को बीएसए ने बताया कि गोला मंदिर परिसर के पास स्थित सोमवार को बंद रहने वाले विद्यालयों के शिक्षकों की वालंटियर के रूप में ड्यूटी स्वेच्छिक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (Lakhimpur Kheri Order Basic Education Officer) ने बीते रविवार को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि प्रत्येक सोमवार को गोला नगर के समस्त प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान बेसिक शिक्षिकाओं की ड्यूटी कांवड़ यात्रा (kawad yatra 2022) की भीड़ को संभालने में लगेगी.

बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय द्वारा जारी किए गए इस आदेश पत्र में गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर में सावन मेले का भी जिक्र किया गया है. आदेश में कहा गया है कि गोला में सावन मेले के कारण अत्यधिक भीड़ होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए गोला नगर के 13 विद्यालय सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे. इन 13 विद्यालयों में तैनात शिक्षक/शिक्षिकाएं कांवड़ यात्रा में लगी भीड़ को संभालेंगी. इस आदेश पत्र आदेश में शिक्षकों-शिक्षिकाओं के मोबाइल नम्बर समेत ड्यूटी प्वाइंट भी चिह्नित किए गए हैं.

etv bharat
बीएसए का जारी किया गया आदेश

उधर, बीएसए का यहा आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि ये ड्यूटी ऐक्षिक है. जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को वालंटियर के रूप में यह काम करना है वो कर सकते हैं, नहीं तो वे विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी और अन्य शैक्षिक कार्य करें. ये ड्यूटी पूरी तरह से ऑप्शनल है.

यह भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार को ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, जानें रुद्राभिषेक का महत्व

बीएसए के इस आदेश के बाद शिक्षक संगठन ने आवाज उठाई है. नाम न छापने की शर्त पर एक महिला शिक्षिका ने कहा कि पहली बात तो ये आदेश हास्यास्पद है. दूसरी बात हम महिला शिक्षिकाओं की निजता का भी इस आदेश में उल्लंघन किया गया है. हमारे मोबाइल नम्बर अब सोशल मीडिया पर आदेश के जरिए वायरल हो रहे. बात ड्यूटी की नहीं, बात सम्मान की है.

आदेश पर हंगामा होने पर बीएसए खीरी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने अपना वक्तव्य जारी किया है. ईटीवी भारत को बीएसए ने बताया कि गोला मंदिर परिसर के पास स्थित सोमवार को बंद रहने वाले विद्यालयों के शिक्षकों की वालंटियर के रूप में ड्यूटी स्वेच्छिक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.