लखीमपुर खीरी: दीपावली पर अवैध शराब की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में जिले में कोई जहरीली अवैध शराब की घटना न हो, इसलिए पहले से ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि वह अवैध देशी अड्डों से शराब न पिएं, वरना उनकी जान को खतरा हो सकता है. डीएम ने कहा है कि प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य पर कोई दुकानदार शराब बेचता पकड़ा जाता है तो उसकी शिकायत करें. वहीं अवैध देशी शराब बनाने वालों की जानकारी पुलिस और आबकारी विभाग को दें.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह दीपावली पर अवैध शराब के अड्डों पर बिकने वाली शराब का सेवन बिल्कुन न करें, क्योंकि अवैध शराब के अड्डों पर मिलने वाली शराब जहरीली भी हो सकती है. मिथाइल अल्कोहल हो सकती है, जो आम इंसान की जिंदगी के लिए खतरा बन जाता है. कई बार तो थोड़ी सी मात्रा के सेवन से ही लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि वह लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीदें. डीएम ने कहा कि अगर कोई किसी गांव में अवैध शराब बनाकर बेच रहा है तो उसकी सूचना गांव वाले आबकारी अधिकारी और पुलिस को दें.
इन नम्बरों पर दें सूचना
9454465633, 9454466297,9454466299,9911561906 नम्बरों पर सूचना दें.
आबकारी अधिकारी ने पलिया में मारा छापा
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने पलिया में छापा मारकर देसी, विदेशी और बीयर की दुकानों पर चेकिंग की. आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकान पर ग्राहकों से भी बात की और प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत करने को कहा. आबकारी अधिकारी ने स्टॉक का निरीक्षण किया और प्रिंट रेट पर ही शराब बेचने के निर्देश दुकानदारों को दिए.
योगी सरकार करा रही दूसरे जिलों के अफसरों से छापेमारी
अवैध शराब से किसी की जान न चली जाए या किसी की आंखों को नुकसान न पहुंच जाए इसको लेकर योगी सरकार सख्त है. सरकार के निर्देश पर आबकारी विभाग बरेली और शाहजहांपुर की गठित संयुक्त टीमों ने लखीमपुर खीरी जिले में कई जगह छापेमारी की. टीम को कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली है. टीम ने दुकानदारों को आगाह किया कि प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य पर शराब बेची तो उनके लाइसेंस निलंबित हो जाएंगे. टीम ने दुकानों के स्टाक रजिस्टर भी चेक किए.