लखीमपुर खीरी: जनपद में कोरोना काल में लोगों ने कान्हा का जन्मदिन घर में ही सेलिब्रेट किया. किसी ने केक काटा तो किसी ने कन्हैया को झूले में झुलाकर हैप्पी बर्थडे कहा. लोगों ने घरों में आरती की और भजन भी गाए. प्रशासन की सख्ती के चलते जिले में कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने भी घर में ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई. शहर के संकटा देवी मंदिर, रामनवमी मन्दिर, वीरबाबा मन्दिर समेत जिलेभर के मंदिरों में पुजारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की. कहीं भीड़ नहीं थी और न ही बहुत सजावट की गई.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा के परिजनों से मुलाकात के लिए भेजा प्रतिनिधिमंडल
शहर की बेकरीज पर मटकी वाले डिजायनर केक की डिमांड खूब रही. शहर के बेकरी वालों ने भी कई फ्लेवर और डिजाइन के केक बनाए थे. शहर के ब्रेड बास्केट बेकरी के मालिक ने बताया कि इस बार बिक्री पिछले बार जैसी नहीं रही. शिक्षिका वीना पाण्डेय ने कहा कि कोरोना को देखते हुए घर मे ही झांकी सजाई गई. सादगी से जन्माष्टमी को सेलिब्रेट किया गया.