लखीमपुर खीरी : मंगलवार को पिकअप की जोरदार टक्कर से शारदा नहर में गिरे पुलिस कांस्टेबल उमाशंकर अभी भी लापता हैं पर उमाशंकर की इंसास राइफल गोताखोरों ने शारदा नगर बैराज के पास नहर से खोज निकाली है. 50 से ज्यादा गोताखोर लगाकर सिपाही की तलाश जारी है. फ्लड पीएसी और एसडीआरएफ की टीम भी अब लापता सिपाही की तलाश में लगी हुई है. एसपी विजय ढुल का कहना है कि टीमें लगी हैं. जल्द ही सिपाही का पता चल जाएगा.
यह है पूरा मामला
मंगलवार की शाम को शारदा नगर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही उमाशंकर और कौशल गश्त पर निकले थे. तभी शाम के धुंधलके में एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इससे सिपाही कौशल बुरी तरह घायल हो गया. वहीं उमाशंकर अपनी इंसास राइफल के साथ रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरा था. घायल सिपाही को लखीमपुर जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. लापता नहर में गिरे सिपाही उमाशंकर का सुराग तीसरे दिन भी नहीं लगा. हालांकि गोताखोर टीम ने सिपाही की इंसास राइफल बरामद कर ली है.
2018 बैच का है सिपाही
नहर में गिरे सिपाही उमाशंकर 2018 बैच के सिपाही हैं. उमाशंकर मूल रूप से जगदीशपुर जिला अमेठी के ग्राम मडवा के निवासी हैं. हादसे की रात के बाद ही उमाशंकर के घर वाले लखीमपुर पहुंच गए थे. उमाशंकर के बड़े भाई और पिता शारदा बैराज पर पहुंचे. एसपी विजय ढुल और एएसपी अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर परिवारीजनों के रहने की व्यवस्था करवाई.
पीएसी की मोटरबोट से हो रही तलाश
नहर में लापता हुए सिपाही उमाशंकर की तलाश में सीतापुर के फ्लड पीएससी को बुलाया गया था. फ्लड पीएसी तीन मोटरबोटों से लापता सिपाही की तलाश नहर में कर रही है. पर तीसरे दिन भी उसे सफलता नहीं मिली है. वहीं शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम भी एसपी विजय ढुल ने बुलवा ली है. अब पीएसी और एसडीआरएफ मिलकर लापता सिपाही का पता लगाने में जुटी हुई है.
अज्ञात पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज
शारदा नगर चौकी इंचार्ज महेश प्रताप गंगवार ने अज्ञात चालक के विरुद्ध कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस की टीम चालक की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देकर चालक फरार हो गया था. आसपास के लोगों का कहना है कि चालक ने शराब पी रखी थी और वाहन रफ्तार में था. इसी दौरान बाइक सवार दोनों पुलिसकर्मी उसकी चपेट में आ गए और एक सिपाही उमाशंकर उछलकर नहर में जा गिरे. वहीं दूसरा सिपाही कौशल पुल की रेलिंग में दबकर घायल हो गया.