ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के बाद इंडो-नेपाल सीमा सील, सुरक्षा बढ़ी

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 10:04 AM IST

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी जिले में लॉकडाउन की घोषणा के बाद भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले से जुड़े आस-पास के अन्य जिलों को भी सील कर दिया गया है.

भारत-नेपाल सीमा को किया गया बंद.
भारत-नेपाल सीमा को किया गया बंद.

लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस के चलते इंडो-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. सीएम योगी की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इंडो-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल बॉर्डर पूरी तरीके से सील किया गया है. जिले से दूसरे जिलों को जोड़ने वाली सीमाओं को भी लॉक दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं के अलावा किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

भारत-नेपाल सीमा को किया गया बंद.

लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोगों ने घर से निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से उनको वापस कर दिया. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोग अपने अपने-घरों में ही रहें, बाहर न निकलें. अगर लोग बाहर निकलते हैं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोगों को मिलकर कोरोना वायरस जैसी समस्या से निपटना है. इससे निपटने का एक मात्र रास्ता यही है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और दूसरे लोगों के सम्पर्क में न आएं.

वहीं कोरोना वायरस के चलते जिला अस्पताल और पशु अस्पताल में भी बोर्ड लगा दिए गए हैं कि गंभीर बीमारियों का इलाज होगा. नगर पालिका ने भी कई जगह सैनिटाइजेशन का काम किया है. संकटा देवी मंदिर से लेकर तमाम जगहों को सैनिटाइज किया गया. एसपी पूनम ने भी लोगों से अपील की है कि लोग अफवाह न फैलाएं. किसी भी तरीके की अफवाहों के चक्कर में न पड़ें. अगर कहीं से कोई बाहर से आता है तो पुलिस को 112 पर फोन कर बता सकते हैं. हम सबको इस महामारी से लड़ना है, इसलिए सबको सहयोग करना है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 33 पर पहुंचा आंकड़ा

लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस के चलते इंडो-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. सीएम योगी की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इंडो-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल बॉर्डर पूरी तरीके से सील किया गया है. जिले से दूसरे जिलों को जोड़ने वाली सीमाओं को भी लॉक दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं के अलावा किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

भारत-नेपाल सीमा को किया गया बंद.

लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोगों ने घर से निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से उनको वापस कर दिया. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोग अपने अपने-घरों में ही रहें, बाहर न निकलें. अगर लोग बाहर निकलते हैं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोगों को मिलकर कोरोना वायरस जैसी समस्या से निपटना है. इससे निपटने का एक मात्र रास्ता यही है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और दूसरे लोगों के सम्पर्क में न आएं.

वहीं कोरोना वायरस के चलते जिला अस्पताल और पशु अस्पताल में भी बोर्ड लगा दिए गए हैं कि गंभीर बीमारियों का इलाज होगा. नगर पालिका ने भी कई जगह सैनिटाइजेशन का काम किया है. संकटा देवी मंदिर से लेकर तमाम जगहों को सैनिटाइज किया गया. एसपी पूनम ने भी लोगों से अपील की है कि लोग अफवाह न फैलाएं. किसी भी तरीके की अफवाहों के चक्कर में न पड़ें. अगर कहीं से कोई बाहर से आता है तो पुलिस को 112 पर फोन कर बता सकते हैं. हम सबको इस महामारी से लड़ना है, इसलिए सबको सहयोग करना है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 33 पर पहुंचा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.