ETV Bharat / state

चार महीने पहले दोनों ने की थी लव मैरिज, पति-पत्नी ने कर ली खुदकुशी - लखीमपुर खीरी में पति पत्नी ने की आत्महत्या

Suicide in Lakhimpur Kheri : मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के बिजुआ थाना क्षेत्र का है. दोनों के परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार करते हुए पुलिस को लौटा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 8:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में नवविवाहित दंपती ने आत्महत्या कर ली. मामला बिजुआ थाना क्षेत्र का है. दोनों की शादी अभी चार महीने पहले ही हुई थी. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद ही दोनों ने आत्महत्या कर ली. दोनों पक्ष (ससुराल और मायके) के लोगों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. परिवार वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी.

थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर गुलरिया के रहने वाले आलोक पुत्र कुलदीप का गांव ही रहने वाली पूजा पुत्री अनुप के साथ कई सालों से चल रहा था. प्रेम प्रसंग में ही दोनों की चार माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही पूजा और आलोक दोनों में रोज लड़ाई झगड़ा होता था. आए दिन लड़ाई झगड़े से तंग आकर रविवार सुबह पति-पत्नी आलोक और पूजा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पति-पत्नी की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

दोनों की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही बिजुआ पुलिस तत्काल पहुंची. गांव में दोनों के परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस लौट आई. क्षेत्राधिकार गोला प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि पति-पत्नी दोनों एक ही गांव के हैं. सूचना मिलते ही तत्काल गांव पुलिस पहुंची थी. लेकिन, दोनों के परिजन किसी का भी पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते. इसलिए पुलिस वापस चली आई. दोनों आपस में सहमत हैं. इसलिए पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ेंः बेटा पैदा होने पर पहलवानों ने की हर्ष फायरिंग, पड़ोसी के घर के शीशे टूटे, नौ के खिलाफ FIR

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में नवविवाहित दंपती ने आत्महत्या कर ली. मामला बिजुआ थाना क्षेत्र का है. दोनों की शादी अभी चार महीने पहले ही हुई थी. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद ही दोनों ने आत्महत्या कर ली. दोनों पक्ष (ससुराल और मायके) के लोगों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. परिवार वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी.

थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर गुलरिया के रहने वाले आलोक पुत्र कुलदीप का गांव ही रहने वाली पूजा पुत्री अनुप के साथ कई सालों से चल रहा था. प्रेम प्रसंग में ही दोनों की चार माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही पूजा और आलोक दोनों में रोज लड़ाई झगड़ा होता था. आए दिन लड़ाई झगड़े से तंग आकर रविवार सुबह पति-पत्नी आलोक और पूजा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पति-पत्नी की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

दोनों की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही बिजुआ पुलिस तत्काल पहुंची. गांव में दोनों के परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस लौट आई. क्षेत्राधिकार गोला प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि पति-पत्नी दोनों एक ही गांव के हैं. सूचना मिलते ही तत्काल गांव पुलिस पहुंची थी. लेकिन, दोनों के परिजन किसी का भी पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते. इसलिए पुलिस वापस चली आई. दोनों आपस में सहमत हैं. इसलिए पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ेंः बेटा पैदा होने पर पहलवानों ने की हर्ष फायरिंग, पड़ोसी के घर के शीशे टूटे, नौ के खिलाफ FIR

Last Updated : Dec 17, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.