लखीमपुर खीरी: जिले के खमरिया कस्बे में युवक का धर्म परिवर्तन कराके निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने कस्बे में कबाड़ का काम करने वाले दूसरे समुदाय के पिता-पुत्रों पर बेटे से नशीले पदार्थों की तस्करी करवाने और जबरन धर्म परिवर्तन (forced conversion) करावा कर शादी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने खमरिया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पिता ने एक और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी कस्बे से कई विक्षिप्त युवतियों को भी ले गया है.
खमरिया कस्बे के निवासी हरीशंकर अवस्थी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मूलरूप से लहरपुर जिला सीतापुर निवासी एक व्यक्ति अपने बेटों के साथ हमारे गांव में कबाड़े का काम करने आया था. करीब 7 साल पहले पिता-पुत्र मेरे बेटे आशीष को अपने साथ काम करने के लिए लहरपुर ले गए थे. अब यह लोग जबरन उसके बेटे का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कराने के लिए दबाव बना रहे हैं.
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि कबाड़ी उसके बेटे से नशीले पदार्थों की बिक्री भी कराता है. पीड़ित हरिशंकर का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों में खमरिया क्षेत्र से कई विक्षिप्त युवतियों को भी कबाड़ी अपने साथ ले गया है. अब कबाड़ी बात न मानने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित हरिशंकर का आरोप है कि खमरिया पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी. दबाव बढ़ने पर अब पुलिस पीड़ित हरिशंकर के बेटे को कबाड़ी के चंगुल से निकाल लाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप