ETV Bharat / state

युवक काम के बहाने ले गए, अब करवा रहे जबरन धर्म परिवर्तन - जबरन धर्म परिवर्तन

लखीमपुर में पीड़ित ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर अपने बेटे का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह (marriage by converting) करवाने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

etv bahart
जबरन धर्म परिवर्तन
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:27 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के खमरिया कस्बे में युवक का धर्म परिवर्तन कराके निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने कस्बे में कबाड़ का काम करने वाले दूसरे समुदाय के पिता-पुत्रों पर बेटे से नशीले पदार्थों की तस्करी करवाने और जबरन धर्म परिवर्तन (forced conversion) करावा कर शादी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने खमरिया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पिता ने एक और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी कस्बे से कई विक्षिप्त युवतियों को भी ले गया है.


खमरिया कस्बे के निवासी हरीशंकर अवस्थी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मूलरूप से लहरपुर जिला सीतापुर निवासी एक व्यक्ति अपने बेटों के साथ हमारे गांव में कबाड़े का काम करने आया था. करीब 7 साल पहले पिता-पुत्र मेरे बेटे आशीष को अपने साथ काम करने के लिए लहरपुर ले गए थे. अब यह लोग जबरन उसके बेटे का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कराने के लिए दबाव बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:गोंडा में लव जिहाद: धर्म छिपाकर दुष्कर्म करने वाला दारोगा गिरफ्तार, पेशी पर ले जाते समय वकीलों ने पीटा

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि कबाड़ी उसके बेटे से नशीले पदार्थों की बिक्री भी कराता है. पीड़ित हरिशंकर का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों में खमरिया क्षेत्र से कई विक्षिप्त युवतियों को भी कबाड़ी अपने साथ ले गया है. अब कबाड़ी बात न मानने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित हरिशंकर का आरोप है कि खमरिया पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी. दबाव बढ़ने पर अब पुलिस पीड़ित हरिशंकर के बेटे को कबाड़ी के चंगुल से निकाल लाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: जिले के खमरिया कस्बे में युवक का धर्म परिवर्तन कराके निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने कस्बे में कबाड़ का काम करने वाले दूसरे समुदाय के पिता-पुत्रों पर बेटे से नशीले पदार्थों की तस्करी करवाने और जबरन धर्म परिवर्तन (forced conversion) करावा कर शादी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने खमरिया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पिता ने एक और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी कस्बे से कई विक्षिप्त युवतियों को भी ले गया है.


खमरिया कस्बे के निवासी हरीशंकर अवस्थी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मूलरूप से लहरपुर जिला सीतापुर निवासी एक व्यक्ति अपने बेटों के साथ हमारे गांव में कबाड़े का काम करने आया था. करीब 7 साल पहले पिता-पुत्र मेरे बेटे आशीष को अपने साथ काम करने के लिए लहरपुर ले गए थे. अब यह लोग जबरन उसके बेटे का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कराने के लिए दबाव बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:गोंडा में लव जिहाद: धर्म छिपाकर दुष्कर्म करने वाला दारोगा गिरफ्तार, पेशी पर ले जाते समय वकीलों ने पीटा

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि कबाड़ी उसके बेटे से नशीले पदार्थों की बिक्री भी कराता है. पीड़ित हरिशंकर का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों में खमरिया क्षेत्र से कई विक्षिप्त युवतियों को भी कबाड़ी अपने साथ ले गया है. अब कबाड़ी बात न मानने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित हरिशंकर का आरोप है कि खमरिया पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी. दबाव बढ़ने पर अब पुलिस पीड़ित हरिशंकर के बेटे को कबाड़ी के चंगुल से निकाल लाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.