ETV Bharat / state

Lakhimpur Kheri में आग का गोला बनी चलती सरकारी एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो

लखीमपुर खीरी से मैगलगंज के रास्ते पर शिवाला तिराहे के पास अचानक एंबुलेंस में जलने की गंध आनी शुरू हुई. चालक ने देखा तो पता चला कि तार जल रहे हैं. जब तक बुझाने की कोशिश होती तब तक आग भड़क चुकी थी. चालक और मेडिकल स्टाफ ने किसी तरह कूदकर जान बचाई.

Etv Bharat
Lakhimpur Kheri में आग का गोला बनी चलती सरकारी एम्बुलेंस
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:41 PM IST

Lakhimpur Kheri में आग का गोला बनी चलती सरकारी एम्बुलेंस

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मैगलगंज जा रही एक सरकारी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. हादसा शिवाला तिराहे के पास हुआ. अचानक चलती एम्बुलेंस में आग लगने से उसमें बैठे मेडिकल स्टाफ में हड़कंप मच गया. चालक और एंबुलेंस में बैठे एमटी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था. आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

लखीमपुर छाउछ स्थित सेटेलाइट से चालक सुनील कुमार एम्बुलेंस लेकर मैगलगंज जा रहा था. चालक सुनील कुमार ने बताया कि बेहजम से आगे चलने पर एंबुलेंस की लाइट अचानक बंद हो गई. इसके चलते वह एंबुलेंस धीरे धीरे चल रहा था. इसी दौरान शिवाला तिराहे के पास अचानक एंबुलेंस के केबिन में जलने की तेज गंध आई. इस पर चेक किया तो पता चला कि तार जल रहे हैं. बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक आग जोरों से भड़क उठी थी. इस पर चालक व साथ बैठे एमटी अमरनाथ ने कूदकर अपनी जान बचाई. गाड़ी पूरी तरह जल गई है. सूचना मिलते ही मितौली व नीमगांव थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वालों को फोन किया. तब जाकर मुश्किल से आग बुझ पाई.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में बेहद ही शर्मनाक घटना, दिव्यांग महिला पर गोवंश के अवशेष डालकर कुत्ते से कटवाया

Lakhimpur Kheri में आग का गोला बनी चलती सरकारी एम्बुलेंस

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मैगलगंज जा रही एक सरकारी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. हादसा शिवाला तिराहे के पास हुआ. अचानक चलती एम्बुलेंस में आग लगने से उसमें बैठे मेडिकल स्टाफ में हड़कंप मच गया. चालक और एंबुलेंस में बैठे एमटी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था. आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

लखीमपुर छाउछ स्थित सेटेलाइट से चालक सुनील कुमार एम्बुलेंस लेकर मैगलगंज जा रहा था. चालक सुनील कुमार ने बताया कि बेहजम से आगे चलने पर एंबुलेंस की लाइट अचानक बंद हो गई. इसके चलते वह एंबुलेंस धीरे धीरे चल रहा था. इसी दौरान शिवाला तिराहे के पास अचानक एंबुलेंस के केबिन में जलने की तेज गंध आई. इस पर चेक किया तो पता चला कि तार जल रहे हैं. बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक आग जोरों से भड़क उठी थी. इस पर चालक व साथ बैठे एमटी अमरनाथ ने कूदकर अपनी जान बचाई. गाड़ी पूरी तरह जल गई है. सूचना मिलते ही मितौली व नीमगांव थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वालों को फोन किया. तब जाकर मुश्किल से आग बुझ पाई.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में बेहद ही शर्मनाक घटना, दिव्यांग महिला पर गोवंश के अवशेष डालकर कुत्ते से कटवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.