लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मैगलगंज जा रही एक सरकारी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. हादसा शिवाला तिराहे के पास हुआ. अचानक चलती एम्बुलेंस में आग लगने से उसमें बैठे मेडिकल स्टाफ में हड़कंप मच गया. चालक और एंबुलेंस में बैठे एमटी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था. आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
लखीमपुर छाउछ स्थित सेटेलाइट से चालक सुनील कुमार एम्बुलेंस लेकर मैगलगंज जा रहा था. चालक सुनील कुमार ने बताया कि बेहजम से आगे चलने पर एंबुलेंस की लाइट अचानक बंद हो गई. इसके चलते वह एंबुलेंस धीरे धीरे चल रहा था. इसी दौरान शिवाला तिराहे के पास अचानक एंबुलेंस के केबिन में जलने की तेज गंध आई. इस पर चेक किया तो पता चला कि तार जल रहे हैं. बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक आग जोरों से भड़क उठी थी. इस पर चालक व साथ बैठे एमटी अमरनाथ ने कूदकर अपनी जान बचाई. गाड़ी पूरी तरह जल गई है. सूचना मिलते ही मितौली व नीमगांव थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वालों को फोन किया. तब जाकर मुश्किल से आग बुझ पाई.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में बेहद ही शर्मनाक घटना, दिव्यांग महिला पर गोवंश के अवशेष डालकर कुत्ते से कटवाया