लखीमपुर खीरीः फरधान थाना क्षेत्र में विवादित जमीन पर बनाई गई दीवार को गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो उनमें मारपीट होने लगी. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे फरधान सीएचसी लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: प्रधान ने शिकायतकर्ता की भरी महफिल में की जमकर पिटाई
काफी दिनों से चल रहा था विवाद
- मामला जिले के थाना फरधान के ग्राम चिन्हापुर का है.
- यहां एक विवादित जमीन पर एक पक्ष दीवार बना रहा था.
- दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई.
- दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चले.
- इसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
- पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.
- पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये घटना चिन्हापुर की है. जिसमें एक ही परिवार के लोग दीवार बनाने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं जो अवैध शस्त्र प्रयोग किए गए हैं उनको जब्त कर लिया गया है.
-शैलेश लाल, एएसपी