लखीमपुर खीरी: लखीमपुर-दुधवा टाइगर रिजर्व से होकर निकली रेल लाइन अब हट जाएगी. अब ये रेल लाइन निघासन से होकर बनेगी. पांच स्टेशनों वाला रेल मार्ग दिल्ली-बरेली होते हुए पलिया और गोंडा को जोड़ेगा. ये जानकारी सांसद अजय मिश्रा टैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दी.
जिले को मिलेंगी कई सौगात
- जिले को दो नेशनल हाईवे NH-730 और NH-731 मिला है.
- एक स्टेट हाईवे भी सरकार ने दिया है, NH-730 पर फॉरेस्ट की एनओसी मिल गई है.
- लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर होकर खुटार मैलानी से होते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व और नेपाल को जोड़ने वाली NH-731 भी जल्द बनना शुरू होगी.
- इसके अलावा बेलरायां पनवारी राज्य मार्ग भी अपडेट होगा.
- सांसद ने कहा कि जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी यूपी सरकार ने दे दी है.
- शहर से सात किलोमीटर दूर भानपुर में 20 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भी बना कर शासन को भेज दिया गया है.
- इसके अलावा पलिया और निघासन को 100-100 बेड का अस्पताल भी स्वीकृत हो गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद अजय मिश्र ने कहा कि दुधवा से होकर गई मीटर गेज की लाइन हटकर बड़ी लाइन बनेगी. अब ये दुधवा न होकर निघासन होकर जाएगी. पलिया और बेलरायां जंक्शन बनेंगे, जो आगे गोंडा को रेल मार्ग से जोड़ेगा. पलिया-बेलरायां के बीच पांच नए स्टेशन भी प्रस्तावित हैं.