ETV Bharat / state

बहराईच-मैलानी मीटर गेज बनेगा ब्रॉड गेज, दुधवा टाइगर रिजर्व से हटेगी रेल लाइन

दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी आए थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की.

निघासन में बनेगी रेल लाइन.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:18 PM IST

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर-दुधवा टाइगर रिजर्व से होकर निकली रेल लाइन अब हट जाएगी. अब ये रेल लाइन निघासन से होकर बनेगी. पांच स्टेशनों वाला रेल मार्ग दिल्ली-बरेली होते हुए पलिया और गोंडा को जोड़ेगा. ये जानकारी सांसद अजय मिश्रा टैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दी.

ईटीवी संवाददाता से बात करते सांसद अजय मिश्रा.

जिले को मिलेंगी कई सौगात

  • जिले को दो नेशनल हाईवे NH-730 और NH-731 मिला है.
  • एक स्टेट हाईवे भी सरकार ने दिया है, NH-730 पर फॉरेस्ट की एनओसी मिल गई है.
  • लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर होकर खुटार मैलानी से होते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व और नेपाल को जोड़ने वाली NH-731 भी जल्द बनना शुरू होगी.
  • इसके अलावा बेलरायां पनवारी राज्य मार्ग भी अपडेट होगा.
  • सांसद ने कहा कि जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी यूपी सरकार ने दे दी है.
  • शहर से सात किलोमीटर दूर भानपुर में 20 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भी बना कर शासन को भेज दिया गया है.
  • इसके अलावा पलिया और निघासन को 100-100 बेड का अस्पताल भी स्वीकृत हो गया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद अजय मिश्र ने कहा कि दुधवा से होकर गई मीटर गेज की लाइन हटकर बड़ी लाइन बनेगी. अब ये दुधवा न होकर निघासन होकर जाएगी. पलिया और बेलरायां जंक्शन बनेंगे, जो आगे गोंडा को रेल मार्ग से जोड़ेगा. पलिया-बेलरायां के बीच पांच नए स्टेशन भी प्रस्तावित हैं.



लखीमपुर खीरी: लखीमपुर-दुधवा टाइगर रिजर्व से होकर निकली रेल लाइन अब हट जाएगी. अब ये रेल लाइन निघासन से होकर बनेगी. पांच स्टेशनों वाला रेल मार्ग दिल्ली-बरेली होते हुए पलिया और गोंडा को जोड़ेगा. ये जानकारी सांसद अजय मिश्रा टैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दी.

ईटीवी संवाददाता से बात करते सांसद अजय मिश्रा.

जिले को मिलेंगी कई सौगात

  • जिले को दो नेशनल हाईवे NH-730 और NH-731 मिला है.
  • एक स्टेट हाईवे भी सरकार ने दिया है, NH-730 पर फॉरेस्ट की एनओसी मिल गई है.
  • लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर होकर खुटार मैलानी से होते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व और नेपाल को जोड़ने वाली NH-731 भी जल्द बनना शुरू होगी.
  • इसके अलावा बेलरायां पनवारी राज्य मार्ग भी अपडेट होगा.
  • सांसद ने कहा कि जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी यूपी सरकार ने दे दी है.
  • शहर से सात किलोमीटर दूर भानपुर में 20 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भी बना कर शासन को भेज दिया गया है.
  • इसके अलावा पलिया और निघासन को 100-100 बेड का अस्पताल भी स्वीकृत हो गया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद अजय मिश्र ने कहा कि दुधवा से होकर गई मीटर गेज की लाइन हटकर बड़ी लाइन बनेगी. अब ये दुधवा न होकर निघासन होकर जाएगी. पलिया और बेलरायां जंक्शन बनेंगे, जो आगे गोंडा को रेल मार्ग से जोड़ेगा. पलिया-बेलरायां के बीच पांच नए स्टेशन भी प्रस्तावित हैं.



Intro:लखीमपुर-दुधवा टाइगर रिजर्व से होकर निकली रेल लाइन अब हट जाएगी। ये रेल लाइन निघासन से होकर बनेगी। पाँच स्टेशनों वाला रेल मार्ग दिल्ली बरेली होते हुए पलिया और गोंडा को जोड़ेगा। ये खुशखबरी आज खीरी के साँसद अजय मिश्रा टैनी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए दी।
दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुँचे खीरी के साँसद अजय मिश्रा आज लखीमपुर आए थे। ईटीवी से खास मुलाकात में साँसद ने कहा कि मोदी सरकार को जो जनमत जनता ने दिया है उसको हमें एक एक दिन यूज करके जनता को डिलीवरी देनी है।


Body:खीरी जिले को दो नेशनल हाई वे NH730 और NH 731 मिला है। एक स्टेट हाई वे भी सरकार ने दिया है। एनएच730 पर फारेस्ट की एनओसी मिल गई है। जल्द 10 मीटर चौड़ा NH बनेगा। लखनऊ हरदोई शाहजहाँपुर होकर खुटार मैलानी से होते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व और नेपाल को जोड़ने वाला NH731 भी जल्द बनना शुरू होगा। इसके अलावा बेलरायां पनवारी राज्य मार्ग भी अपडेट होगा।
साँसद अजय मिश्र ने कहा कि दुधवा से होकर गई मीटर गेज की लाइन हटकर बड़ी लाइन बनेगी। अब ये दुधवा होकर न निकल कर निघासन होकर जाएगी। पलिया और बेलरायां जंक्शन बनेंगे। बनेगा। जो आगे गोंडा को रेल मार्ग से जोड़ेंगे। पलिया बेलरायां के बीच पाँच नए स्टेशन भी प्रस्तावित हैं।



Conclusion:सांसद ने कहा कि जिले को मेडिकल कालेज की सौगात भी यूपी सरकार ने दे दी है। शहर से सात किलोमीटर दूर भानपुर में 20 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भी बना कर शासन को भेज दिया गया है। इसके अलावा पलिया और निघासन को 100-100 बेड का एक एक अस्पताल भी स्वीकृत हो गया है।
डीसीबी का नौ करोड़ रुपया होगा जमा
सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि नोटबंदी के दौरान जमा कराया गया जिला सहकारी बैंक करीब 9 करोड रुपया भी रिजर्व बैंक में जमा होने को हरी झंडी मिल गई है। नोटबंदी के दौरान यूरोप या जनता का बैंक में वापस किया गया था पर्व सभी डीसीबी में रिजर्व बैंक ने रोक लगा दी थी। वित्त मंत्री से मिलकर इसके पहले भी रुपया जमा हुआ था लेकिन 9 करोड़ रूपया रह गया था जो अब रिजर्व बैंक ने लेने के लिए हामी भर दी है।
वन टू वन
साँसद अजय कुमार मिश्रा से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए संवाददाता प्रशान्त पाण्डेय
---------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.