लखीमपुर: धौरहरा लोकसभा के लिए पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होना है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार को धार देने में जुटे हैं. यहां बाढ़, रेल, रोजगार और सड़क जैसे मुद्दे राष्ट्रीय मुद्दों के आगे दबे नजर आ रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र के सबसे बड़े कस्बे मोहम्मदी में ईटीवी भारत ने जनता का मूड जानने की कोशिश की.
धौरहरा से पिछले चुनाव में भाजपा की रेखा वर्मा जीतकर संसद पहुंची थी. बीजेपी ने एक बार फिर से रेखा वर्मा पर ही दांव लगाया है. कांग्रेस से पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह इस सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा गठबंधन ने अरशद सिद्दीकी को टिकट दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. रेखा वर्मा देश की सुरक्षा और राष्ट्रवाद के नाम पर पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के जुटी हैं. वहीं गठबंधन प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी सामाजिक समीकरण को साध कर चुनावी बेड़ा पार करने की जुगत भिड़ा रहे हैं.