लखीमपुर खीरी: यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व के पास जगंली हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा खैरटिया और मझरा स्टेशन के बीच वाटर बॉडी के पास हुआ. वहीं दुधवा के डिप्टी डॉयरेक्टर मनोज सोनकर का कहना है कि हाथी की मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है. हादसा कर्तनियाघाट रेंज में हुआ है. ये बॉर्डर से लगा जंगली इलाका है.
- खैरटिया और मझरा रेलवे स्टेशन के बीच एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई.
- मझरा की तरफ कर्तनियाघाट रेंज में एक नर हाथी की मौत हो गई, अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है.
- इस इलाके में नेपाल से आकर हाथी दुधवा में रहते हैं.
- घुमंतू हाथियों को सुरक्षा मिलती है, जिससे हाथी दुधवा कर्तनियाघाट के जंगलों में ही रहते हैं.
- पिछले सालों में खीरी जिले में करीब छह से सात हाथियों की हादसों में मौत हो चुकी है.
- हाथी की मौत की जानकारी होने के बाद दुधवा पार्क की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं.
हमारा स्टाफ पहुंच चुका है. एक नर हाथी की मौत हुई है. करंट से मौत है या कोई और कारण पड़ताल हो रही है. ये इलाका कर्तनियाघाट रेंज में आता है. फील्ड स्टाफ भेजा गया है. इस इलाके में वाटर होल्स हैं, जिसमें हाथी पानी पीने झुंड में आते हैं. तार पड़ा है पड़ताल हो रही है.
-मनोज सोनकर, डिप्टी डॉयरेक्टर दुधवा