ETV Bharat / state

हेलो मैं शैलेन्द्र सिंह बोल रहा हूं ! डीएम खीरी, दवा ले रहे हैं न... - लखीमपुर खीरी की ताजा खबर

लखीमपुर खीरी के डीएम शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को जिले के कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों से फोन पर बात भी की.

डीएम शैलेंद्र सिंह
डीएम शैलेंद्र सिंह
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:07 AM IST

लखीमपुर खीरी: हेलो मैं शैलेंद्र सिंह बोल रहा हूं डीएम खीरी...आप नियमित दवा ले रहे हैं ना...कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं हो रही...मेडिकल टीम आपको गाइड कर रही न ? कुछ इसी तरह डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को कोविड मरीजों से बातचीत की. डीएम ने मरीजों से पूछा कि आप परहेज कर रहे हैं कि नहीं. मास्क लगाना तो नहीं भूल रहे. इसके साथ ही डीएम ने मरीजों को सांत्वना देते हुए अपना ख्याल रखने की नसीहत भी दी. डीएम ने कोरोना मरीजों से कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते रहिए, नियमित दवा लेते रहिए आप जल्द ठीक हो जाएंगे.

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शैलेंद्र सिंह
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शैलेंद्र सिंह


डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यूपी में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लखीमपुर खीरी जिले में भी शनिवार को कोरोना के 15 नये केस सामने आये. उधर, शनिवार को ही खीरी के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल, सीएमओ मनोज अग्रवाल एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे. डीएम ने कोविड हेल्प डेस्क को देखा और वहां तैनात मेडिकल स्टाफ को हमेशा मरीजों के सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने क्रॉस चेक करने के लिए हेल्प डेस्क से ही फोन करके कोविड-19 के एक्टिव मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना. डीएम ने मरीजों से पूछा कि हेल्प डेस्क से उनके पास रोजाना फोन जाता है या नहीं. इसके साथ ही कमांड सेंटर में डीएम ने पर्यवेक्षण और निगरानी टीम से उनकी दिक्कतें भी पूछी और मरीजों से अच्छे तरीके से पेश आने के निर्देश भी दिए.


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ मनोज अग्रवाल और एसीएमओ से मिलकर भी कोविड-19 से निपटने की रणनीति बनाई और एसपी को मास्क को लेकर जिले में अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के कामों के बारे में भी सीएमओ से जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में OPD सेवाओं पर बंदिशें, RTPCR टेस्ट के बाद देखे जा रहे मरीज

कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनपद वासियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इसके अलावा डीएम ने लोगों से ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की. साथ ही डीएम ने कहा कि बार-बार हाथ धोने की आदत को भी न भूलें. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 11 अप्रैल बंद करने के आदेश सरकार की तरफ से पहले ही जारी कर दिए गये हैं.

लखीमपुर खीरी: हेलो मैं शैलेंद्र सिंह बोल रहा हूं डीएम खीरी...आप नियमित दवा ले रहे हैं ना...कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं हो रही...मेडिकल टीम आपको गाइड कर रही न ? कुछ इसी तरह डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को कोविड मरीजों से बातचीत की. डीएम ने मरीजों से पूछा कि आप परहेज कर रहे हैं कि नहीं. मास्क लगाना तो नहीं भूल रहे. इसके साथ ही डीएम ने मरीजों को सांत्वना देते हुए अपना ख्याल रखने की नसीहत भी दी. डीएम ने कोरोना मरीजों से कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते रहिए, नियमित दवा लेते रहिए आप जल्द ठीक हो जाएंगे.

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शैलेंद्र सिंह
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शैलेंद्र सिंह


डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यूपी में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लखीमपुर खीरी जिले में भी शनिवार को कोरोना के 15 नये केस सामने आये. उधर, शनिवार को ही खीरी के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल, सीएमओ मनोज अग्रवाल एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे. डीएम ने कोविड हेल्प डेस्क को देखा और वहां तैनात मेडिकल स्टाफ को हमेशा मरीजों के सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने क्रॉस चेक करने के लिए हेल्प डेस्क से ही फोन करके कोविड-19 के एक्टिव मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना. डीएम ने मरीजों से पूछा कि हेल्प डेस्क से उनके पास रोजाना फोन जाता है या नहीं. इसके साथ ही कमांड सेंटर में डीएम ने पर्यवेक्षण और निगरानी टीम से उनकी दिक्कतें भी पूछी और मरीजों से अच्छे तरीके से पेश आने के निर्देश भी दिए.


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ मनोज अग्रवाल और एसीएमओ से मिलकर भी कोविड-19 से निपटने की रणनीति बनाई और एसपी को मास्क को लेकर जिले में अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के कामों के बारे में भी सीएमओ से जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में OPD सेवाओं पर बंदिशें, RTPCR टेस्ट के बाद देखे जा रहे मरीज

कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनपद वासियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इसके अलावा डीएम ने लोगों से ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की. साथ ही डीएम ने कहा कि बार-बार हाथ धोने की आदत को भी न भूलें. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 11 अप्रैल बंद करने के आदेश सरकार की तरफ से पहले ही जारी कर दिए गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.