लखीमपुर खीरीः खीरी जिले में भरी बरसात में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने जिले की सीमाओं को और चुस्त-दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए. दोनों अफसर सीतापुर बॉर्डर से सटी सीमा बैरियर पर पहुंचे. पुलिसिया इंतजाम देखे. गाड़ी वालों से भी खुद रोककर पूछताछ की. डीएम ने सभी को बिना पास किसी गाड़ी को न निकालने की सख्त हिदायत दी. वहीं एसपी ने पुलिस कर्मियों से सैनिटाइजर यूज करने और थोड़ी थोड़ी देर बाद हाथ धोने के निर्देश दिए.
खीरी जिले में कोविड-19 के लखनऊ लैब भेजे गए 28 और सैंपल की रिपोर्ट आ गई है जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं यह जिले के लिए राहत भरी खबर है. खीरी जिला कई दिनों से कोरोना मुक्त चल रहा है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और सीएमओ मनोज अग्रवाल ने जिले भर के प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लीनिक के डॉक्टरों से कोविड-19 महामारी के संबंध में विचार विमर्श किया. सीएमओ ने सभी क्लीनिक संचालकों से कहा कि वह सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखें. हॉस्पिटल में संक्रमण की स्थिति कहीं ना हो जाए ऐसे उपाय बराबर करते रहें. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस कोई मरीज मिले तो जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत सूचना दें. इसे छिपाए नहीं.
दूसरी तरफ खीरी जिले के सांसद अजय मिश्र ने शहर से सटे सुआगाडा गांव में घर घर जाकर पोषाहार वितरण का शुभारंभ किया. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पोषाहार वितरण का रोस्टर तैयार किया है जिसकी मॉनिटरिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार कर रहे.