लखीमपुर खीरी : गोला मंदिर के पास मानसिक रूप से कमजोर महिला की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मी उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई. इसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने महिला की लाश को सीएचसी फरधान के गेट पर फेंक दिया. इसके बाद बिना किसी को सूचना दिए फरार हो गए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. मामला सामने आने पर स्वास्थ्य महकमे ने आरोपी सभी कर्मचारियों को हटा दिया है. आरोपियों को खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
रास्ते में मौत होने के बाद फेंकी लाश : फरधान पुलिस के अनुसार तीरथ मोहल्ले में गोला मंदिर के पास महिला रजिया (40) पत्नी अज्ञात रहती थी. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंदिर के पुजारी शिवानंद ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी गोला में भर्ती कराया. यहां महिला की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल ओयल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां से महिला को एंबुलेंस नंबर यूपी 32 bg 9609 से जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया. महिला के लावारिस होने के कारण एंबुलेंस कोई अन्य नहीं बैठा था. एंबुलेंस में केवल एंबुलेंस कर्मी ही थे. रास्ते में एंबुलेंस कर्मी ओमकार ने महिला की नाड़ी चेक की तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद एंबुलेंस कर्मी महिला के शव को सीएचसी फरधान के गेट पर फेंककर फरार हो गए. पूरी घटना पास के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
वायरल वीडियो से हुई आरोपियों की पहचान : वायरल वीडियो में काली और नीली जैकेट पहने दो कर्मी लाश को पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. दोनों ने टोपी भी पहन रखी है. दोनों ने शव को लाल कंबल से ढंक रखा है. दोनों युवकों ने दोनों तरफ से लाश को पकड़ रखा है. फरधान पुलिस ने फुटेज की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपियों की पहचान ड्राइवर विशाल पुत्र इंग्लेश कुमार निवासी निबीची, थाना बंडा, जिला शाहजहांपुर, एमटी ओमकार पुत्र राम आधार निवासी मोहतम पुरवा मुद्दापुर, थाना रामगांव, जिला बहराइच और सीएचसी गोला के गार्ड सुनील श्रीवास्तव पुत्र विनोद श्रीवास्तव निवासी अर्जुन नगर थाना गोला, जिला खीरी के रूप में हुई. पूरे प्रकरण पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घिनौना कृत्य करने वाले सभी कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. फरधान थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है. बहुत जल्द अन्य भी कार्रवाई की जाएगी. फरधान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : घने कोहरे के बीच निजी बस ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर