लखीमपुर-खीरी: यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का रण (UP Assembly Election 2022) छिड़ गया है. सभी राजनीतिक दल अब चौथे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 5 चुनावी को सभाओं को संबोधित करने लखीमपुर-खीरी पहुंचे. यहां सीएम योगी ने बीजेपी की योजनाओं को गिनाते हुए सपा पार्टी पर जमकर हमला किया.
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के शासन में राज्य में हुए दंगों की याद दिलाते हुए दावा किया कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों अहमदाबाद (गुजरात) विस्फोट मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है. योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की इन आतंकवादियों के प्रति संवेदना क्यों है, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सीएम योगी गोला और ढखेरवा में सभा को संबोधित करते कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुल्डोजरः योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण के लिए 16 जनपदों में मतदान हो रहा है. गुंडागर्दी मुक्त करने के लिए बीजेपी आवश्यक है. फ्री बिजली देने का वायदा किया जा रहा है, जबकि आपको पता होगा 2017 के पहले बिजली ही नहीं मिलती थी. अब फ्री बिजली कहां से देंगे.
उन्होंने अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जब यह बन जाएगा तो यहां के युवाओं को पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली नहीं जाना होगा. उन्होंने बताया कि 2017 में सरकार बनते ही सबसे पहले हमने अन्नदाता का कर्ज माफ किया. खीरी जिले के 143633 किसानों का 904 करोड़ कर्ज माफ किया गया.
मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि विधवा वृद्धावस्था पेंशन के आंकड़े प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले पूरे प्रदेश में सिर्फ एक महोत्सव होता था. सैफई महोत्सव उसमें न रंग था ना राग था. आयोजन कराने वालों को ही नहीं पता था यह किस लिए होता है. भाजपा की सरकार बनने के बाद भव्य दीपोत्सव हो रहा है. मथुरा काशी अयोध्या में आयोजन होने के साथ उत्तर प्रदेश दिवस भी धूमधाम से मनाया जाता है. 2017 से पहले त्यौहार आते ही कर्फ्यू लग जाता था. गुंडागर्दी चरम पर थी. अराजकता का माहौल सपा और बसपा की सरकारों में था. यूपी को नई पहचान मिली है. अब कहीं कर्फ्यू नहीं लगता. शानदार तरीके से कांवड़ यात्रा निकली जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप