लखीमपुर खीरी: लखनऊ में राजभवन पर प्रदर्शन करने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. इसके विरोध में लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में भी सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष आकाश लाला के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर निकले. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने करीब दर्जन भर से ज्यादा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोतवाली में हिरासत में बिठाया है. सपा कार्यकर्ता नीट-जेईई की परीक्षा के विरोध में सड़कों पर आए थे.
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गोला गोकर्णनाथ में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष आकाश लाला के नेतृत्व में दर्जन भर से ज्यादा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर अचानक नारेबाजी करने लगे. समाजवादी कार्यकर्ता झंडे और टोपी लगाए सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. ‘नीट-जेईई परीक्षा रद्द करो’, ‘पुलिस तेरी तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता आगे बढ़े. पुलिस को जैसे ही इन कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की खबर मिली, तो कोतवाल गोला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे. इस बीच पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
समाजवादी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुलिस अभिरक्षा में कोतवाली गोला ले जाए गए. कार्यकर्ताओं में आकाश लाला, रजत गुप्ता, शोएब अंसारी, खुर्शीद आलम, दीपक पटेल, देव आदेश गुप्ता समेत दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की यूपी सरकार पर पुलिस के बल पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार छात्र हितों की अनदेखी कर रही है.