ETV Bharat / state

लखीमपुरः राफेल मुद्दे पर भाजपा का वार, कांग्रेस की सदस्यता रद्द करने की मांग

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 5:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में भाजपाइयों ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. भाजपाई सड़क पर उतरे और फ्लैग मार्च करके कांग्रेस की सदस्यता रद्द करने की मांग की. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

भाजपाइयों ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क मार्च किया

लखीमपुर-खीरीः सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राफेल मुद्दा अब कांग्रेस के पाले से भाजपा की ओर चला गया है. इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. भाजपाई सड़कों पर उतरकर कांग्रेस पर आक्रमक हो गए हैं. वे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

लखीमपुरखीरी में भाजपाइयों ने शनिवार को कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन किया. वे राफेल मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की. चौराहे पर कांग्रेस का पुतला जलाया. उन्होंने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा.

भाजपाइयों ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क मार्च किया

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, महामंत्री विजय शुक्ला रिंकू, नगर अध्यक्ष जितेंद्र साहनी समेत तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. भाजपाइयों ने पुराने कार्यालय से जुलूस निकाला. कांग्रेस का पुतला फूंका और राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम अरूण कुमार सिंह को राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में राफेल मुद्दे और राहुल गांधी द्वारा दुष्प्रचार के बारे में लिखते हुए कांग्रेस की सदस्यता रद्द और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.

चौकीदार प्योर है, जिसने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे लांछन लगाने वाले राहुल गाँधी और कांग्रेस पर कार्रवाई हो.
-लोकेंद्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, भाजपा

लखीमपुर-खीरीः सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राफेल मुद्दा अब कांग्रेस के पाले से भाजपा की ओर चला गया है. इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. भाजपाई सड़कों पर उतरकर कांग्रेस पर आक्रमक हो गए हैं. वे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

लखीमपुरखीरी में भाजपाइयों ने शनिवार को कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन किया. वे राफेल मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की. चौराहे पर कांग्रेस का पुतला जलाया. उन्होंने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा.

भाजपाइयों ने राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क मार्च किया

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, महामंत्री विजय शुक्ला रिंकू, नगर अध्यक्ष जितेंद्र साहनी समेत तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. भाजपाइयों ने पुराने कार्यालय से जुलूस निकाला. कांग्रेस का पुतला फूंका और राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा. कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम अरूण कुमार सिंह को राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में राफेल मुद्दे और राहुल गांधी द्वारा दुष्प्रचार के बारे में लिखते हुए कांग्रेस की सदस्यता रद्द और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.

चौकीदार प्योर है, जिसने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे लांछन लगाने वाले राहुल गाँधी और कांग्रेस पर कार्रवाई हो.
-लोकेंद्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, भाजपा

Intro:लखीमपुर- राफेल मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर आई। काँग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला। अपनी ही सरकार में सड़कों पर उतर कर भाजपा कार्यकर्ता कॉन्ग्रेस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। काँग्रेस का बीच चौराहे पर पुतला भी फूंका। लखीमपुर खीरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सड़कों पर उतरकर राफेल मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी की। काँग्रेस की सदस्यता रद्द करने के नारे लगाए और महामहिम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की माँग की।



Body:भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई,महामंत्री विजय शुक्ला रिंकू,नगर अध्यक्ष जितेंद्र साहनी समेत तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। भाजपाइयों ने पुराने कार्यालय से जुलूस निकाला। कांग्रेस का पुतला फूंका और राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा। कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम अरूण कुमार सिंह को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा गया था कि राहुल गांधी राफेल के मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। जबकि इस राफेल मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने सरकार को क्लीन चिट दे दी है भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की कि कांग्रेस पार्टी की मान्यता रद्द की जाए और कठोर कार्रवाई की जाए।


Conclusion:जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा चौकीदार प्योर है, जिसने दुनिया में भारत का सर ऊंचा किया है। ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे लांछन लगाने वाले राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस पर कार्रवाई हो।
बाइट-लोकेंद्र प्रताप सिंह (जिलाध्यक्ष भाजपा)
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.