लखीमपुर : होली का त्योहार दोपहर तक तो शांति से निपट गया, लेकिन दोपहर के बाद दो खबरों ने जिले को हिला कर रख दिया है. भाजपा के विधायक योगेश वर्मा को गोली मार दी गई. गोली विधायक के पैर में लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सदर विधायक योगेश वर्मा नहर पटरी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उनकी सक्सेना नाम के खनन का काम करने वाले एक युवक ने उनको गोली मार दी. विधायक के पैर में गोली लगी है. विधायक को गोली लगने की सूचना पूरे शहर में फैल गई है. हर तरफ से विधायक के समर्थक अस्पताल पहुंचने लगे. वहां पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विधायक तुलसी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हैं.
वहीं सीओ सिटी विजय आनंद शहर में गस्त पर हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी पूनम घटनास्थल पर पहुंचे. अस्पताल में विधायक को देखने वालों का तांता लगा है. जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की पड़ताल की जांच की जा रही है. विधायक के गनर मोहित वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में आईजी ने तुरन्त एक्शन लेते हुए आदेश दिया है. डीजीपी ने विधायक के गनर को निलंबित करने की कार्रवाई की. वहीं आईजी लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए.
वहीं, दूसरी तरफ एक और घटना हुई. राजन मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. राजन की हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. गुस्साए भाइयों ने जिला अस्पताल में जमकर फायरिंग भी की. पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामले को संभाला. वहीं पुलिस ने अस्पताल में फायरिंग करने वालों को पकड़ लिया है.