ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बीजेपी ने बदला अपने प्रत्याशी का चेहरा, जाने किसे मिला कमल खिलाने का मौका

2022 में बीजेपी लखीमपुर खीरी के सात विधानसभा सीटों पर अपने पुराने प्रत्याशियों (Lakhimpur Kheri BJP Candidate) को जनता के बीच उतार रही है. वहीं धौरहरा विधानसभा के प्रत्याशी (Dhaurahra Assembly BJP Candidate) का चेहरा बदल दिया है. पार्टी ने नए चेहरे विनोद शंकर अवस्थी (Vinod Shankar Awasthi) को बाला प्रसाद अवस्थी की जगह पर चुनाव मैदान में उतारा है.

etv bharat
Lakhimpur Kheri BJP Candidat
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 6:12 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी (Lakhimpur Kheri BJP) ने धौरहरा विधानसभा के प्रत्याशी (Dhaurahra Assembly BJP Candidate) का चेहरा बदल दिया है. बीजेपी ने लखीमपुर के आठ विधानसभा सीटों में से केवल धौरहरा विधानसभा (Dhaurahra Vidhan Sabha) का प्रत्याशी बदला है, बाकी सातों सीटों पर पुराने चेहरों के साथ ही भाजपा चुनावी रण में उतरेगी.

बता दें कि तराई के खीरी जिले में आठ विधानसभा सीटें (Lakhimpur Kheri Vidhan Sabha List) हैं. सभी आठों सीटों पर बीजेपी ने 2017 में जीत का परचम लहरा कर अपना रिकार्ड बनाया था. ये चुनावी इतिहास में पहली बार हुआ था कि जिले की सभी सीटों पर भाजपा ने कमल खिला दिया हो.

etv bharat
Vinod Shankar Awasthi

2017 में बीजेपी पलिया विधानसभा में बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हरविंदर साहनी उर्फ रोमी साहनी ने जीत दर्ज की थी. यही हाल गोला विधानसभा का रहा. कभी सपा के दिग्गज नेता की पहचान रखने वाले गोला से तीन बार विधायक रह चुके अरविंद गिरी ने कांग्रेस के हाथ और बसपा के हाथी को आजमा कर कमल का साथ पकड़ा और कमल खिल भी गया और अरविंद गिरी बीजेपी से विधायक बन गए.

etv bharat
हरविंदर साहनी

यह भी पढ़ें: भाजपा के खाते से अपना दल को मिली सीटें, पार्टी ने तीन और प्रत्याशी घोषित किए

श्री नगर विधानसभा पर पहली बार 2017 में लड़ी मंजू त्यागी खीरी से पहली बार विधायक बनकर लखनऊ विधानसभा पहुंची. कस्ता विधानसभा और मोहम्मदी विधानसभा पर भी क्रमशः सौरभ सिंह सोनू और लोकेंद्र प्रताप सिंह भी पहली बार विधायक बने. सदर लखीमपुर से पीस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए योगेश वर्मा भी जीत गए.

etv bharat
अरविंद गिरी

2017 में निघासन से बीजेपी के कद्दावर नेता रामकुमार वर्मा जीतकर आए और 2019 में बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई, जिसके बाद हुए उपचुनाव में रामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा ने जीत दर्ज की. इसी साल धौरहरा विधानसभा में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ.

etv bharat
सौरभ सिंह सोनू

2012 में बसपा से मोहम्मदी सीट से जीते बाला प्रसाद अवस्थी हाथी से उतर कर कमल का दामन थाम लिया, फिर 2017 में विधानसभा पहुंच गए. पर हाल ही में बीजेपी छोड़ 2022 चुनाव के पहले बाला प्रसाद अवस्थी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी ने धौरहरा में बाला प्रसाद की जगह पर ब्राम्हण चेहरे विनोद शकंर अवस्थी उर्फ विनोद धौरहरा को प्रत्याशी बनाया है, बाकी बीजेपी ने सभी पुरानों पर ही दांव खेला है.

etv bharat
मंजू त्यागी

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के काम पर चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा गंगवार

2022 में बीजेपी खीरी के सात विधानसभा सीटों पर अपने पुराने प्रत्याशियों (Lakhimpur Kheri BJP Candidate) को जनता के बीच उतार रही है. वहीं धौरहरा में नए चेहरे विनोद शंकर अवस्थी (Vinod Shankar Awasthi) को बाला प्रसाद अवस्थी (Bala Prasad Awasthi) की जगह पर चुनाव मैदान में उतारा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी (Lakhimpur Kheri BJP) ने धौरहरा विधानसभा के प्रत्याशी (Dhaurahra Assembly BJP Candidate) का चेहरा बदल दिया है. बीजेपी ने लखीमपुर के आठ विधानसभा सीटों में से केवल धौरहरा विधानसभा (Dhaurahra Vidhan Sabha) का प्रत्याशी बदला है, बाकी सातों सीटों पर पुराने चेहरों के साथ ही भाजपा चुनावी रण में उतरेगी.

बता दें कि तराई के खीरी जिले में आठ विधानसभा सीटें (Lakhimpur Kheri Vidhan Sabha List) हैं. सभी आठों सीटों पर बीजेपी ने 2017 में जीत का परचम लहरा कर अपना रिकार्ड बनाया था. ये चुनावी इतिहास में पहली बार हुआ था कि जिले की सभी सीटों पर भाजपा ने कमल खिला दिया हो.

etv bharat
Vinod Shankar Awasthi

2017 में बीजेपी पलिया विधानसभा में बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हरविंदर साहनी उर्फ रोमी साहनी ने जीत दर्ज की थी. यही हाल गोला विधानसभा का रहा. कभी सपा के दिग्गज नेता की पहचान रखने वाले गोला से तीन बार विधायक रह चुके अरविंद गिरी ने कांग्रेस के हाथ और बसपा के हाथी को आजमा कर कमल का साथ पकड़ा और कमल खिल भी गया और अरविंद गिरी बीजेपी से विधायक बन गए.

etv bharat
हरविंदर साहनी

यह भी पढ़ें: भाजपा के खाते से अपना दल को मिली सीटें, पार्टी ने तीन और प्रत्याशी घोषित किए

श्री नगर विधानसभा पर पहली बार 2017 में लड़ी मंजू त्यागी खीरी से पहली बार विधायक बनकर लखनऊ विधानसभा पहुंची. कस्ता विधानसभा और मोहम्मदी विधानसभा पर भी क्रमशः सौरभ सिंह सोनू और लोकेंद्र प्रताप सिंह भी पहली बार विधायक बने. सदर लखीमपुर से पीस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए योगेश वर्मा भी जीत गए.

etv bharat
अरविंद गिरी

2017 में निघासन से बीजेपी के कद्दावर नेता रामकुमार वर्मा जीतकर आए और 2019 में बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई, जिसके बाद हुए उपचुनाव में रामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा ने जीत दर्ज की. इसी साल धौरहरा विधानसभा में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ.

etv bharat
सौरभ सिंह सोनू

2012 में बसपा से मोहम्मदी सीट से जीते बाला प्रसाद अवस्थी हाथी से उतर कर कमल का दामन थाम लिया, फिर 2017 में विधानसभा पहुंच गए. पर हाल ही में बीजेपी छोड़ 2022 चुनाव के पहले बाला प्रसाद अवस्थी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी ने धौरहरा में बाला प्रसाद की जगह पर ब्राम्हण चेहरे विनोद शकंर अवस्थी उर्फ विनोद धौरहरा को प्रत्याशी बनाया है, बाकी बीजेपी ने सभी पुरानों पर ही दांव खेला है.

etv bharat
मंजू त्यागी

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के काम पर चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा गंगवार

2022 में बीजेपी खीरी के सात विधानसभा सीटों पर अपने पुराने प्रत्याशियों (Lakhimpur Kheri BJP Candidate) को जनता के बीच उतार रही है. वहीं धौरहरा में नए चेहरे विनोद शंकर अवस्थी (Vinod Shankar Awasthi) को बाला प्रसाद अवस्थी (Bala Prasad Awasthi) की जगह पर चुनाव मैदान में उतारा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.