लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को दो दिवसीय 'लोकहित जागरण अभियान' मिशन 2024 के कार्यक्रम में लखीमपुर खीरी पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बच्चों का टिफिन खा जाने वाले लोग, अब टिफिन इवेंट कर रहे हैं.
अखिलेश यादव दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण के पहले दिन दिवंगत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान वह पूर्व विधायक आरए उस्मानी के आवास भी पहुंचे. मीडिया से बात से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में बदलाव के लिए जनता तैयार है. आज देश का किसान परेशान है, महंगाई और बेरोजगारी देश और प्रदेश में चरम पर है. लेकिन सरकार टिफिन इवेंट कर रही है. सरकार बच्चों को खाना, ड्रेस और टिफिन तक नहीं दे पा रही है. बीजेपी सरकार खुद टिफिन खा रही है. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही है.
बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो ट्रिपल इंजन सरकार सपना दिखा रहे थे. उनके ट्रिपल इंजन ही आपस में भिड़ गए. जनता इस बार बीजेपी और झूठ बोलने वालों को माफ नहीं करेगी. साथ ही ऐसे लोगों को सबक सिखाकर रहेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लखीमपुर खीरी गन्ने की मिठास के लिए जाना जाता था. उसी लखीमपुर में किसानों को थार से कुचला गया. वह लखीमपुर अब गन्ने की मिठास की वजह से नहीं बल्कि थार से किसानों को कुचलने के लिए जाना जाने लगा है. क्या सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी? क्या किसानों को उनका मूल्य मिलने लगा? यह वह सवाल है. जो जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में सामने आकर जवाब देगी.