ETV Bharat / state

गजब! लापरवाही महाविद्यालय की, खामियाजा भुगतेंगे 300 छात्र-छात्राएं

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिल में युवराज दत्त महाविद्यालय (Yuvraj Dutt Degree College) के 300 छात्र छात्राओं को परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र ही नहीं मिला, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य को बंधक बनाकर जमकर नारेबाजी. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.

-कानपुर विश्वविद्यालय के वाईडी कालेज के 300 छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर
-कानपुर विश्वविद्यालय के वाईडी कालेज के 300 छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 5:54 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में युवराज दत्त महाविद्यालय (Yuvraj Dutt Degree College) के 300 छात्र छात्राओं को कानपुर विश्वविद्यालय( Kanpur University) से एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है, जिस वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है. शुक्रवार से कानपुर विश्वविद्यालय की होने वाली परीक्षाओं में यह छात्र-छात्राएं हिस्सा नहीं ले सकेंगे. बीए बीकॉम और बीएससी के छात्र छात्राएं एडमिट कार्ड न मिलने से नाराज हैं. इन छात्र-छात्राओं ने युवराज दत्त महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया.

प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.

छात्र छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से उनका एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विश्वविद्यालय की प्रमोशन पॉलिसी विलंब से आई, जिसकी वजह से कई छात्र फेल हो गए हैं. कुछ छात्रों के कागजात जमा नहीं हो पाए, जिसकी वजह से एडमिट कार्ड नहीं आए हैं. विश्वविद्यालय से वार्ता की जा रही है.

युवराज दत्त महाविद्यालय में पिछले एक हफ्ते से छात्र-छात्राएं बीए फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर पास करने वाले छात्र छात्राएं अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए भटक रहे हैं. छात्र छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. 16 जुलाई से कानपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हैं. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं के सब्र का बांध टूट गया. सैकड़ों छात्र-छात्राएं इकट्ठा होकर प्रधानाचार्य डीएस मालपानी के कक्ष में घुस गए और उन्हें बंधक बना लिया. घंटो तक हंगामा चला.

कॉलेज प्रधानाचार्य से छात्र छात्राएं यही पूछते रहे कि उन्हें एडमिट कार्ड क्यों नहीं दिया जा रहा है. प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन छात्र छात्राएं समझने वाले नहीं थे. गुस्से में छात्र-छात्राओं की प्रधानाचार्य से कई बार झड़प हुई. छात्रों ने आरोप लगाया कि हफ्ते भर से उन लोगों को एडमिट कार्ड के लिए दौड़ाया जा रहा है. उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और अब भी एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है, जबकि शुक्रवार से परीक्षा शुरू है.

युवराज दत्त परास्नातक कॉलेज के प्रधानचार्य डीएस मालपानी ने बताया कि कानपुर विश्विद्यालय से इस बार प्रोमोशन पॉलिसी देर में आई. इससे कई छात्र छात्राएं फेल हो गए. इसलिए उनका एडमिट कार्ड नहीं आया. वहीं कुछ छात्र छात्राओं ने कोरोना काल में फीस तो जमाकर दी, लेकिन दस्तावेज नहीं जमा किए, जबकि उन्हें बताया गया था. करीब तीस सौ छात्र छात्राएं हैं, जिनको एडमिट कार्ड नहीं मिला है.

कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने डीएम को भी पत्र लिखा है. वहीं कुलपति से भी बात की है. कुलपति महोदय ने आश्वसन दिया है कि अब 16 जुलाई से होने वाली परीक्षा में इस छात्रों की परीक्षा नहीं होगी, जिन छात्रों की परीक्षा छूटेगी उनकी बाद में ली जाएगी. कागजात जमा कराने के निर्देश भी कुलपति ने दिए हैं. लेकिन छात्र छात्राएं प्राचार्य की बात मानने को तैयार नहीं हैं. छात्रों ने कल से होने वाली परीक्षाओं को भी न होने देने एलान कर दिया है. छात्र छात्राएं आशंकित हैं कि उनकी परीक्षा होगी या नहीं, उनके भविष्य का क्या होगा.

लखीमपुर खीरी: जिले में युवराज दत्त महाविद्यालय (Yuvraj Dutt Degree College) के 300 छात्र छात्राओं को कानपुर विश्वविद्यालय( Kanpur University) से एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है, जिस वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है. शुक्रवार से कानपुर विश्वविद्यालय की होने वाली परीक्षाओं में यह छात्र-छात्राएं हिस्सा नहीं ले सकेंगे. बीए बीकॉम और बीएससी के छात्र छात्राएं एडमिट कार्ड न मिलने से नाराज हैं. इन छात्र-छात्राओं ने युवराज दत्त महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया.

प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.

छात्र छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से उनका एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विश्वविद्यालय की प्रमोशन पॉलिसी विलंब से आई, जिसकी वजह से कई छात्र फेल हो गए हैं. कुछ छात्रों के कागजात जमा नहीं हो पाए, जिसकी वजह से एडमिट कार्ड नहीं आए हैं. विश्वविद्यालय से वार्ता की जा रही है.

युवराज दत्त महाविद्यालय में पिछले एक हफ्ते से छात्र-छात्राएं बीए फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर पास करने वाले छात्र छात्राएं अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए भटक रहे हैं. छात्र छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. 16 जुलाई से कानपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हैं. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं के सब्र का बांध टूट गया. सैकड़ों छात्र-छात्राएं इकट्ठा होकर प्रधानाचार्य डीएस मालपानी के कक्ष में घुस गए और उन्हें बंधक बना लिया. घंटो तक हंगामा चला.

कॉलेज प्रधानाचार्य से छात्र छात्राएं यही पूछते रहे कि उन्हें एडमिट कार्ड क्यों नहीं दिया जा रहा है. प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन छात्र छात्राएं समझने वाले नहीं थे. गुस्से में छात्र-छात्राओं की प्रधानाचार्य से कई बार झड़प हुई. छात्रों ने आरोप लगाया कि हफ्ते भर से उन लोगों को एडमिट कार्ड के लिए दौड़ाया जा रहा है. उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और अब भी एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है, जबकि शुक्रवार से परीक्षा शुरू है.

युवराज दत्त परास्नातक कॉलेज के प्रधानचार्य डीएस मालपानी ने बताया कि कानपुर विश्विद्यालय से इस बार प्रोमोशन पॉलिसी देर में आई. इससे कई छात्र छात्राएं फेल हो गए. इसलिए उनका एडमिट कार्ड नहीं आया. वहीं कुछ छात्र छात्राओं ने कोरोना काल में फीस तो जमाकर दी, लेकिन दस्तावेज नहीं जमा किए, जबकि उन्हें बताया गया था. करीब तीस सौ छात्र छात्राएं हैं, जिनको एडमिट कार्ड नहीं मिला है.

कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने डीएम को भी पत्र लिखा है. वहीं कुलपति से भी बात की है. कुलपति महोदय ने आश्वसन दिया है कि अब 16 जुलाई से होने वाली परीक्षा में इस छात्रों की परीक्षा नहीं होगी, जिन छात्रों की परीक्षा छूटेगी उनकी बाद में ली जाएगी. कागजात जमा कराने के निर्देश भी कुलपति ने दिए हैं. लेकिन छात्र छात्राएं प्राचार्य की बात मानने को तैयार नहीं हैं. छात्रों ने कल से होने वाली परीक्षाओं को भी न होने देने एलान कर दिया है. छात्र छात्राएं आशंकित हैं कि उनकी परीक्षा होगी या नहीं, उनके भविष्य का क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.