कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा द्वारा भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद चाचा विदेश चला गया. डेढ़ महीने बाद भतीजी का गर्भपात होने पर परिजनों को जानकारी हुई. मंगलवार को पीड़ित की मां ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है. मंगलवार को पीड़ित की मां ने थाना में तहरीर दी कि पड़ोस में ही उनके रिश्तेदार रहते हैं. बीते 10 अप्रैल को चाची जोहरा खातून ने उनकी नाबालिग बेटी (18 वर्ष) को अपने घर बुलाया था.
किशोरी रशोई में रखे फ्रीज से तरबूज लेने गई थी. तभी पीछे से आए उसके चाचा भुट्टू शाह ने पकड़ लिया. इसके बाद चाचा किशोरी को चाकू की नोंक पर अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद किशोरी घर चली गई. घर गई किशोरी ने लोकलाज के डर से मामले को दबाए रखा. किशोरी की मां ने बताया कि दो दिन पहले बेटी के गर्भवती होने की जानकारी हुई.
हालांकि आरोपी की पत्नी को दुष्कर्म की जानकारी नहीं थी. लेकिन, किशोरी का उसके घर आना जाना लगा रहता था. इस वजह से जोहरा खातून को किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी हो गई. जोहरा खातून ने किशोरी को घर बुलाया और गर्भपात करने की दवा खिला दी. सोमवार देर शाम किशोरी के पेट में तेज दर्द होने लगा. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कसया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जांच के दौरान पता चला कि किशोरी गर्भवती थी. उसने गर्भपात कराने के लिए दवा खाई है. तब जाकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई.
यह भी पढ़ें-कुशीनगर में नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत
आरोपी चाचा व उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएचओ गिरीजेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी चाचा एक माह पूर्व विदेश चला गया है. गर्भपात कराने में पत्नी की गलती है. उसकी तलाश की जा रही है. मामले में छानबीन की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. आरोपी व्यक्ति किशोरी का चाचा लगता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप