कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किशोरी ने साहबगंज स्थित पुल से छोटी गण्डक नदी में कूदकर जान दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाने को लेकर सुबह मां से अनबन हुई थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
बता दें कि 15 वर्षीय किशोरी शालू रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा गांव के मठिया टोला निवासी प्रमोद की बेटी थी. किशोरी के पिता प्रमोद दिव्यांग हैं और टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. प्रमोद के सहयोग के लिए प्रमोद की पत्नी नीरा भी साथ रहती हैं. किशोरी कक्षा 7 में पढ़ती थी. सोमवार को जब पति-पत्नी सुबह टेंपो लेकर निकल रहे थे तो खाना तैयार नहीं था. किशोरी की मां नीरा ने बताया कि रसोई गैस खत्म हो गई थी, जिससे बेटी नाराज हो गई थी. थोड़ी फटकार लगाकर उसे खाना बनाने को कहकर पति-पत्नी टेंपो लेकर कप्तानगंज चले गए.
यह भी पढ़ें- खेत में काम करने गए मजदूर का चरपाई पर मिला शव, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका
इधर किशोरी घर से निकलकर पुल की तरफ गई और नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों ने शोर मचाया तो गांव के लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूदे. काफी देर तक के बाद भी किशोरी नहीं मिली. मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मल्लाहों के सहयोग से किशोरी को ढूंढती रही. करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी का शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप