कुशीनगर : कर्नाटक के बेलारी में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुशीनगर जिले के रवि गौड़ ने अपना दम दिखाया. उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए रवि ने सिल्वर मेडल जीता है. रवि के बेहतर प्रदर्शन और सिल्वर मेडल की जीत पर कुशीनगर जिले में खुशी की लहर है. रवि गौड़ की इस सफलता पर जिला खेल अधिकारी रवि निषाद रवि को बधाई दी हैं.
जनपद कुशीनगर के एक युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. जिले के हाटा इलाके में रहने वाले रवि गौड़ ने राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियन शिप 20 से 26 मई तक कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित किया गया था.
हाटा के आरके बॉक्सिंग क्लब से अपने बॉक्सिंग जिवन की सफर शुरू करने वाले रवि ने इस बार उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया. स्टील प्लांट बोर्ड आसाम, कर्नाटक और पंजाब के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रवि ने अपनी जगह बना ली. फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खिलाड़ी से एक बेहतरीन मुकाबले में रवि गौड़ को हार मिली. बॉक्सिंग के उक्त मुकाबले में गोल्ड का सपना देखने वाले रवि को सिल्वर मेडल जीत से ही संतोष करना पड़ा.
इसे भी पढ़े-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे हरियाणा और यूपी के मुक्केबाज
रवि गौड़ की इस सफलता पर जिला खेल अधिकारी रवि निषाद, राधेश्याम पांडे अध्यक्ष जिला बक्सर उपाध्यक्ष ,दुर्गा पांडे, संदीप मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह गोल्डेन सचिव बॉक्सिंग संघ कुशीनगर, नीरज सिंह संयुक्त सचिव, रवि कश्यप, बॉक्सिंग खिलाड़ी मोहम्मद आजम, अभिषेक गुप्ता,विजेंद्र सिंह ,रामनाथ शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्रा, ममता भारती, शुभम वर्मा सहित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम रविंद्र नगर के खिलाड़ियों ने रवि को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप