ETV Bharat / state

कुशीनगर पुलिस ने दो गैंगस्टर की 64 लाख की संपत्ति जब्त की - Illegal assets worth Rs 64 lakh seized of two gangsters

कुशीनगर पुलिस ने दो गैंगस्टर की 64 लाख रुपये की अवैध संपत्ति शुक्रवार को जब्त की. इसके साथ ही कार्रवाई के बाद जमीन पर प्रशासन ने अपना बोर्ड भी लगा दिया.

मौजूद पुलिस
मौजूद पुलिस
author img

By

Published : May 7, 2022, 3:44 PM IST

कुशीनगर: कुशीनगर जिले के एक क्षेत्र में दो अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई. अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने दो गैंगस्टरों की 64 लाख रुपये की अवैध संपत्ति शुक्रवार की देर शाम जब्त की. इसके साथ ही कार्रवाई के बाद जमीन पर प्रशासन ने अपना बोर्ड भी लगा दिया . पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर की.


सुबुधिया खुर्द गांव निवासी लाल बहादुर निषाद गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त है. जिलाधिकारी के न्यायालय में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति का मुकदमा चल रहा था. अभियुक्त के विरुद्ध फैसला सुनाते हुए चार लाख की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को ज़ब्त किया गया. दूसरा अभियुक्त अछैबर चौधरी पुत्र रामकिशोर चौधरी निवासी ग्राम बढ़या बुजुर्ग थाना कोतवाली हाटा भी अहिरौली थाने का गैंगस्टर है. शुक्रवार को अछैबर चौधरी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति को जब्त की गई.

मौजूद पुलिस
मौजूद पुलिस

ये भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा पर शिकंजा, 1.86 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी न्यायालय में लालबहादुर निषाद के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा है. उसकी चार लाख रुपये और गैंगस्टर के अभियुक्त अक्षयवर चौधरी की 60 लाख रुपये की अवैध संपत्ति की जब्त की गई. इस कार्रवाई के दौरान अहिरौली बाजार थाने के एसओ विवेकानंद यादव, हेड कांस्टेबल वंशगोपाल शर्मा, कांस्टेबल अमित यादव, शुभम यादव, धर्मेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल आरजू, निधि त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक सुनेश्वर प्रसाद, हल्का लेखपाल विश्व प्रकाश, रामानंद, प्रदुम्न राव और श्यामचंद्र सिंह शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: कुशीनगर जिले के एक क्षेत्र में दो अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई. अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने दो गैंगस्टरों की 64 लाख रुपये की अवैध संपत्ति शुक्रवार की देर शाम जब्त की. इसके साथ ही कार्रवाई के बाद जमीन पर प्रशासन ने अपना बोर्ड भी लगा दिया . पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर की.


सुबुधिया खुर्द गांव निवासी लाल बहादुर निषाद गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त है. जिलाधिकारी के न्यायालय में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति का मुकदमा चल रहा था. अभियुक्त के विरुद्ध फैसला सुनाते हुए चार लाख की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को ज़ब्त किया गया. दूसरा अभियुक्त अछैबर चौधरी पुत्र रामकिशोर चौधरी निवासी ग्राम बढ़या बुजुर्ग थाना कोतवाली हाटा भी अहिरौली थाने का गैंगस्टर है. शुक्रवार को अछैबर चौधरी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति को जब्त की गई.

मौजूद पुलिस
मौजूद पुलिस

ये भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा पर शिकंजा, 1.86 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी न्यायालय में लालबहादुर निषाद के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा है. उसकी चार लाख रुपये और गैंगस्टर के अभियुक्त अक्षयवर चौधरी की 60 लाख रुपये की अवैध संपत्ति की जब्त की गई. इस कार्रवाई के दौरान अहिरौली बाजार थाने के एसओ विवेकानंद यादव, हेड कांस्टेबल वंशगोपाल शर्मा, कांस्टेबल अमित यादव, शुभम यादव, धर्मेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल आरजू, निधि त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक सुनेश्वर प्रसाद, हल्का लेखपाल विश्व प्रकाश, रामानंद, प्रदुम्न राव और श्यामचंद्र सिंह शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.