कुशीनगर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कुशीनगर में नोटा ने कई राजनैतिक दलों को पीछे छोड़ दिया है. जिले की सातों विधानभाओ में 13225 लोगों ने सभी उम्मीदवारों को नकारकर नोटा को चुना है. खड्डा विधानसभा में सबसे ज्यादा 2973 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है, जो कई बड़े दलों को मिले वोट की संख्या से अधिक है. जिले में सबसे कम हाटा विधानसभा में नोटा का इस्तेमाल हुआ है, फिर भी उनकी संख्या 1000 के आंकड़े के ऊपर है. जबकि कांग्रेस, आप और कई अन्य दल एक हजार वोट के अंदर ही सिमट कर रह गए हैं.
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कई महत्वपूर्ण और क्षेत्रीय दलों से अधिक नोटा को महत्व दिया गया. नोटा कहीं कांग्रेस तो कहीं सीपीआई और लोक जनशक्ति पार्टी से अधिक मत बटोरने में सफल रहा. पंजाब में अपनी सरकार बनाने की कूबत रखने वाली आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भी नोटा की पटखनी खानी पड़ी. यही कारण है कि जनपद की सातों सीटों को 13,225 वोट सिर्फ नोटा को मिले हैं.
खड्डा विधानसभा सीट पर नोटा को 2,973 वोट मिले. इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के धनंजय सिंह को 2272 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे राजकुमार को 1,446 मत प्राप्त हुए. सदर विधानसभा सीट पर भी आप के रविशंकर को 346 मत प्राप्त हुए. इस विधानसभा क्षेत्र के 1,616 मतदाताओं ने नोटा को वोट किया है, जबकि यहां जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार श्रीनारायण को 354, आप के दीपू उर्फ अतुल पांडेय को 172 और कांग्रेस की उम्मीदवार श्यामरती को 1,481 वोट मिले हैं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के विधानसभा तमकुहीराज क्षेत्र में कई प्रत्याशियों के मुकाबले 2,485 मतदाताओं ने नोटा पसंद किया है. कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार मतीउल्लाह को 2,263 वोट मिले हैं. यहां से आप उम्मीदवार संजय राय को 668 वोट मिले, जबकि जनता दल यूनाइटेड के श्रीकांत सिंह को 597 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. हाटा विधानसभा में आप उम्मीदवार मोनिका को 607 वोट मिले, जबकि नोटा को 1,214 मिला.
स्वामी प्रसाद मौर्या वाली फाजिलनगर विधानसभा के 1511 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिश्चंद्र यादव 232 वोट ही पा सके. रामकोला (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में नोटा को 2,032 मत मिले हैं. वहीं आप के उम्मीदवार शंभू कुमार को 652 और लोजपा के नगीना पासवान को 1,802 वोट मिले हैं.
कुल आंकड़ो को एक साथ देखा जाए तो सात विधानसभा सीटों को मिलाकर 13225 मतदाताओं ऐसे रहे, जिन्हें कोई प्रत्याशी रास न आने पर नोटा को वोट कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप