कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े हुए एक मर्डर के बाद सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक बैंक से दस हजार रुपये निकालकर एक किसान अपने घर की तरफ जा रहा था कि अचानक पीछे से आए हमलावरों ने पास आकर उसके ऊपर गोली चला दी. सीने पर नजदीक से गोली लगने के कारण मौके पर ही किसान की मौत हो गयी. हमलावरों की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है.
ये भी पढे़ं: कुशीनगर : नियम कानून को ताक पर रखकर चलाये जा रहे ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल
किसी से नहीं थी दुश्मनी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनके सीने पर एक गोली का निशान था. पॉकेट में बैंक से निकाले गए सारे रुपये मौजूद थे. लोगों ने बताया कि वो काफी अच्छे स्वभाव के थे. उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, ऐसे में हत्या किस कारण से हुई, ये कोई समझ नही पा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रामकोला थाने से लगभग दो किमी. दूरी पर हुए इस घटनाक्रम में पास में ही पानी मे मछली मार रहे बच्चों ने बताया कि हमलावर गोली मारने के बाद तुरत बिना रुके वहां से निकल लिए. दिनदहाड़े हुए इस हत्या के मामले में पुलिस को परिजनों द्वारा अभी तक एफआईआर नही मिल सकी है. वहीं, दूसरी ओर मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात भी कही जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर: जहरीली शराब पीने से व्यक्ति मौत, परिजनों ने किया हंगामा
मजदूरों को मजदूरी देने के लिए मेरे पति बैंक से दस हजार रुपया निकालने की बात कह कर निकले थे, लौटते समय उनके साथ ये घटना हुई है,
- सुभावती, मृतक की पत्नी