ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत

कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज चौराहे पर बिहार जाने वाली तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. सड़क हादसे में एक की मौत तो एक गंभीर रुप से घायल हो गया है.

etv bharat
बस ने बाइक सवारों को रौंदा
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 12:33 PM IST

कुशीनगरः रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज चौराहे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां बिहार जाने वाली तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल का कुशीनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान राख

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे रामकोला थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पड़रौना कप्तानगंज नेशनल हाईवे के मेहंदीगंज चौराहे पर गोरखपुर से सवारी लेकर बिहार जाने वाली तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को टक्कर मार दी. रामकोला मार्केट से मेहंदीगंज की तरफ घर लौट रहे पकड़ी बांगर निवासी रामविलास पुत्र बाहुक (45) और विश्वकर्मा पुत्र झकारी (40) बाईक पर सवार थे. हादसे में बाहुक की मौके पर ही मौत हो गई तथा झाकरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

स्थानीय राम ने बताया कि बिहार से गोरखपुर की तरफ चलने वाली कई प्राइवेट बसे हैं, जो अक्सर तेज रफ्तार से चलती हैं और दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं. मगर इन बसों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं रखता है. सब किसी बड़ी दुर्घटना के होने की इंतजार में बैठे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल विश्वकर्मा को इलाज के लिए रामकोला सीएचसी पहुंचाया. जहां उसकी गम्भीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बस को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगरः रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज चौराहे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां बिहार जाने वाली तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल का कुशीनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान राख

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे रामकोला थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पड़रौना कप्तानगंज नेशनल हाईवे के मेहंदीगंज चौराहे पर गोरखपुर से सवारी लेकर बिहार जाने वाली तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को टक्कर मार दी. रामकोला मार्केट से मेहंदीगंज की तरफ घर लौट रहे पकड़ी बांगर निवासी रामविलास पुत्र बाहुक (45) और विश्वकर्मा पुत्र झकारी (40) बाईक पर सवार थे. हादसे में बाहुक की मौके पर ही मौत हो गई तथा झाकरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

स्थानीय राम ने बताया कि बिहार से गोरखपुर की तरफ चलने वाली कई प्राइवेट बसे हैं, जो अक्सर तेज रफ्तार से चलती हैं और दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं. मगर इन बसों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं रखता है. सब किसी बड़ी दुर्घटना के होने की इंतजार में बैठे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल विश्वकर्मा को इलाज के लिए रामकोला सीएचसी पहुंचाया. जहां उसकी गम्भीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बस को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.