कुशीनगर: जटहा थानाक्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए दरदर भटक रही है. दो माह पूर्व किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है. एसपी से गुहार लगाने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 28 सितम्बर को जटहा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पीड़िता ने गांव के दो युवकों पर उसे अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता की मां ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी.
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने दो दिन तक केस दबाए रखा. पुलिस मामले को दबाने के लिए पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बना रही थी. जब पीड़िता नहीं मानी तो उसे थाने से भगा दिया गया. पीड़िता 6 दिन तक थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया. 7वें दिन कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल से पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
पीड़िता का मेडिकल कराया गया. पुलिस की जांच के दो माह पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी केस वापस लेने के लिए उन्हें धमका रहे हैं.
वहीं, इस मामले को लेकर कुशीनगर एसपी धवल जयसवाल का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जटहा बाजार पुलिस को दिए हैं. आरोपी घर से फरार हैं. पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये