ETV Bharat / state

कुशीनगर में बाढ़ का फिर मंडराया खतरा, विभाग उदासीन - कुशीनगर समाचार

कुशीनगर जिले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोगों का आरोप है कि पहले से दिख रहे खतरे को लेकर प्रशासन ने कोई बचाव राहत कार्य शुरू नहीं किया. इस कारण नदी बंधा के नजदीक आ गई.

शीलभद्र सिंह, अवर अभियंता
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:53 PM IST

कुशीनगरः जिले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अमवा खास बंधे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने नारायणी नदी ने तेज कटान करना शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण पहले से दिख रहे खतरे को लेकर कोई बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया था, इस कारण नदी बंधे के नजदीक आ गई.

जानकारी देते संवाददाता.

वहीं विभागीय अधिकारी अवर अभियंता शीलभद्र सिंह इसे अचानक बदले घटनाक्रम का प्रभाव बता रहे हैं. अवर अभियंता शीलभद्र सिंह ने कहा कि जिस जगह पर वर्तमान में कटान हो रहा है वहां दो दिन पहले तक कोई खतरा नहीं दिख रहा था, अचानक नदी ने रुख मोड़ा है.

कटान से हो रहे खतरे को भांपकर आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बन्धे पर पर इकठ्ठा हो रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार बचाव के नाम पर कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- रिंग बांध टूटने की होगी जांच, पहले बाढ़ पीड़ितों की मदद जरूरी: अनिल राजभर

कुशीनगरः जिले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अमवा खास बंधे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने नारायणी नदी ने तेज कटान करना शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण पहले से दिख रहे खतरे को लेकर कोई बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया था, इस कारण नदी बंधे के नजदीक आ गई.

जानकारी देते संवाददाता.

वहीं विभागीय अधिकारी अवर अभियंता शीलभद्र सिंह इसे अचानक बदले घटनाक्रम का प्रभाव बता रहे हैं. अवर अभियंता शीलभद्र सिंह ने कहा कि जिस जगह पर वर्तमान में कटान हो रहा है वहां दो दिन पहले तक कोई खतरा नहीं दिख रहा था, अचानक नदी ने रुख मोड़ा है.

कटान से हो रहे खतरे को भांपकर आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बन्धे पर पर इकठ्ठा हो रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार बचाव के नाम पर कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- रिंग बांध टूटने की होगी जांच, पहले बाढ़ पीड़ितों की मदद जरूरी: अनिल राजभर

Intro:Opening P2C

कुशीनगर जिले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अमवा खास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गाँव के सामने नारायणी नदी ने तेज कटान शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण पहले से दिख रहे खतरे को लेकर कोई बचाव कार्य शुरु नही किया गया था, इस कारण नदी बन्धे के नजदीक आ गयी. वहीं विभागीय अधिकारी इसे अचानक बदले घटनाक्रम का प्रभाव बता रहे हैं.


Body:vo नेपाल से निकलकर महराजगंज और फिर कुशीनगर होकर बिहार की ओर निकल जाने वाली नारायणी नदी जिसे बड़ी गण्डक के नाम से भी जाना जाता है, वर्तमान में कम जलस्तर होने के बावजूद तेज कटान कर रही है

अमवाखास तटबन्ध पर किमी. 7.900 पर बने स्पर पर लगातार दबाव बनाते हुए नदी लगभग एक किमी. दायरे मे बन्धे से पूरी तरह सटकर बह रही है, इस बीच नदी के जलस्तर में हो रहे बैक रोलिंग के कारण कई स्थानों पर तेज कटाव देखने को मिल रहा है

कटान से आसन्न खतरे को भाँपकर आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बन्धे पर ही हर समय जमे दिख रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि इस बार बाढ़ बचाव के नाम पर कोई ठोस काम किया ही नही गया

बन्धे पर ही मिले बुजुर्ग अभिलाष पाल ने ईटीवी भारत से बताया कि 17 साल बाद नदी का रुख इस तरफ मुड़ा है लेकिन संभावित खतरे को देखकर विभाग ने कोई काम नही किया, वो लोग कह रहे थे कि जब नदी बन्धे के नजदीक आ जाएगी तब काम होगा

बाइट - अभिलाष पाल, ग्रामीण

बन्धे पर फ्लड फाइटिंग का काम देख रहे अवर अभियन्ता शीलभद्र सिंह से ग्रामीणों के आरोप के बावत जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस जगह पर वर्तमान में कटान हो रहा है वहाँ दो दिन पहले तक कोई खतरा नही दिख रहा था, अचानक नदी ने रुख मोड़ा है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप चाहें तो गाँव के लोगों से ही पूछ लें

बाइट - शीलभद्र सिंह, अवर अभियन्ता, बाढ़ खण्ड


Conclusion:vo अमवा खास बन्धे पर नदी जहाँ दबाव बनाए हुए है वहाँ यदि बाँध टूटा तो बड़े पैमाने पर तैयार धान की फसल तो खराब होगी ही साथ ही पचासों गाँव मे बसी आबादी इसके चपेट में आ सकती है, खतरा साफ तौर पर दिखने के बाद भी बचाव के नाम पर विभाग अभी भी उदासीन ही दिख रहा है लेकिन साथ ही साथ मौके पर ठीकेदारों के गठजोड़ से पैसा बनाने का खेल शुरु हो गया है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.