कुशीनगर: जिले में विजिलेंस टीम ने बुधवार को रविंद्रनगर स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में छापा मारा. यहां विजिलेंस टीम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पांच दिनों से थी अधिकारी पर नजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों से उनके बकाया वेतन को निकालने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम द्वारा सेवा शुल्क वसूले जाने की शिकायत कर्मचारियों ने विजिलेंस में दर्ज करवाई थी. इसी सूचना पर पिछले पांच दिनों से विजिलेंस टीम अपने स्तर पर छानबीन में लगी हुई थी. विजिलेंस निरीक्षक राज कुमार सिंह यादव ने बताया कि कर्मचारियों को उत्पीड़ित कर घूस लिए जाने की शिकायत पर यह छापेमारी हुई है.
बकाया वेतन निकलवाने के लिए मांगी जाती थी रिश्वत
शिकायत मिलने के लिए विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचारी अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बुधवार को सम्बन्धित अधिकारी एक काम के लिए शिकायतकर्ता से 60 हजार की रिश्वत लेने वाला था. जैसे ही अधिकारी ने घूस की रकम हाथ में ली, विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. विजिलेंस टीम भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को लेकर पडरौना कोतवाली पहुंची. सूचना पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी पडरौना कोतवाली पहुंचे और सम्बन्धित अधिकारी से कोतवाल के कक्ष में बातचीत की.
विजिलेंस के निरीक्षक राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत पर कई दिनों से जांच चल रही थी. आज उक्त अधिकारी देवेन्द्र राम को 60 हजार घूस लेते रंगे हाथों उनके कार्यालय में पकड़ा गया है. विधिनुसार इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.