कुशीनगर: जिले के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा छितौनी में ब्रांच मैनेजर को लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. बैंक में सीबीआई की टीम ने 4 घंटे तक छापेमारी कर बैंक मैनेजर के भ्रष्टाचार के करतूत की जांच की. सूत्रों की मानें तो बैंक मैनेजर के बैग से 85 हजार रुपये नगदी और रिश्तवखोरी के अन्य सबूत भी सीबीआई को जांच दौरान मिले हैं.
इसे भी पढ़े-हजारों की घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, कार्रवाई शुरू
शिकायत की जांच के बाद शनिवार की दोपहर प्रदीप रिश्वत की रकम 30 हजार लेकर ब्रांच मैनेजर को देने पहुंचा. इस दौरान सीबीआई टीम ने ब्रांच मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने 4 घंटे बैंक में छापेमारी कर भ्रष्ट मैनेजर के भ्रष्टाचार के सबूतों को जुटाया. इस दौरान सीबीआई को ब्रांच मैनेजर के पास से लाखों रुपये और अन्य सबूत भी बरामद हुये. टीम जांच के बाद ब्रांच मैनेजर को अपने साथ लेकर चली गई. इस दौरान सीबीआई मीडिया के सामने बयान देने से बचती रही. सूत्रों की माने तो भष्ट्र मैनेजर सौरभ के घर और उसके विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी करेगी.
यह भी पढ़े-एण्टी करप्शन टीम ने 16 साल पहले लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा था, कोर्ट ने सुनाई तीन साल कैद की सजा