कुशीनगर: स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सरकार नित नए प्रयोग कर रही है, लेकिन जनपद के जिला अस्पताल में सरकार की मंशा के विपरीत काम होता दिखाई दे रहा है. हालत यह है कि मरीजों को निःशुल्क सेवा देने वाले काउन्टरों पर दलाल पूरी तरह हावी हैं, जिसके चलते मुफ्त में मिलने वाली सुविधाओं के लिये भी मरीजों को शुल्क देना पड़ रहा है.
सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली
- जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों वाले सेवा काउन्टरों पर खुलेआम अवैध वसूली का धंधा चल रहा है.
- अल्ट्रासाउंड के नाम पर सबसे ज्यादा 100 से लेकर 200 रुपये की वसूली की जा रही है.
- सीएमएस ने प्रकरण के संज्ञान में आने पर कहा कि प्रशासन को सूचित किया गया है, जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
- पीड़ित मरीजों ने बताया कि डॉक्टर को दिखाने पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बोला गया.
- यहां जांच के लिए पांच से छह दिन बाद का नम्बर मिल रहा है.
- लेकिन यहां कुछ युवक 100 से 150 देने पर तत्काल अल्ट्रासाउंड करवाने की बात कहते हैं.
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर जिला अस्पताल में अव्यवस्था का अंबार, मरीजों का हाल-बेहाल
मामले पर जब जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बजरंगी पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने पहले कुछ भी बोलने से इंकार किया, फिर मामले पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि दलालों द्वारा पैसा वसूलने की बात को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है, जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई होगी.