कुशीनगर: ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रभारी कमलेश कुमार गुप्त पर प्रदेश सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करके बदनाम करने का आरोप है. इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज व अपर ग्राम विकास सचिव व राजस्व सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा. उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि आरोपी कमलेश कुमार गुप्त की समाप्त कर दी जाएं और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए. इस प्रकरण में ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रभारी ने अपने ऊपर आरोपों को खारिज कर दिया और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
उन्होंने कमलेश कुमार गुप्त की सेवाएं समाप्त करने और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद रामकोला विकास खण्ड के अमडरिया ग्राम सभा सचिव धर्मेंद्र यादव ने रामकोला थाना में अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह के पत्रों का हवाला देते हुए तहरीर दी.
इन आरोपों को लेकर कमलेश गुप्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन में ग्राम पंचायती विभाग, ग्राम विकास विभाग और राजस्व विभाग तीनों का जिम्मा संभाल रहे प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह विभाग के काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने की सजा उनको दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम सेवा में रहे या न रहें या जेल चले जाएं पर विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
ये भी पढ़ें- फीकी हुई आगरा के बूट की चमक, 35 फैक्टरियों पर लटके ताले, 5 हजार कारीगर बेरोजगार
ग्राम रोजगर सेवक संघ भी कमलेश कुमार गुप्त के समर्थन में आ गया है. संघ के जिलाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने कहा कि जब तक उनकी सेवा बहाली नहीं होती, तब तक प्रदर्शन भर में संगठन धरना प्रदर्शन करेगा. वहीं रामकोला थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार में बताया कि तहरीर मिली है. इस मामले में अभी FIR दर्ज नहीं हुई है. विवेचना की जा रही है और जल्द ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.