ETV Bharat / state

डायट के कंप्यूटर आपरेटर के अमर्यादित आचरण पर कार्रवाई, हटाने का आदेश

शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर तैनात एक दैनिक भोगी कंप्यूजर ऑपरेटर को संस्थान की कई महिला प्रवक्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में पदमुक्त करने का आदेश जारी हुआ है. चार महिला प्रवक्ताओं ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश (Training Council Uttar Pradesh), लखनऊ के निदेशक को एक शिकायती पत्र भेजा था जिसपर अब कार्रवाई की गई है.

etv bharat
डायट के कम्प्यूटर आपरेटर की अमर्यादिता पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 5:28 PM IST

कुशीनगर. जिले के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर तैनात एक दैनिक भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर को संस्थान की कई महिला प्रवक्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में पदमुक्त करने का आदेश जारी हुआ है. इस संबंध में विभाग के निदेशक ने प्राचार्य को पत्र भेजा है.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की चार महिला प्रवक्ताओं डॉ. अर्चना सिंह, गीता, प्रीति गुप्ता और अर्चना सिंह (द्वितीय) ने बीते फरवरी महीने के 14 तारीख को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निदेशक को एक शिकायती पत्र भेजा था.

सभी ने भेजे गए पत्र में डायट में कार्यरत दैनिक भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल मिश्र पर अभद्र, अमर्यादित, अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही उस पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए निष्काषित करने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ेंः देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार

उक्त के क्रम में हुई विभागीय जांच और शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए बयान में मामला सही पाए जाने के बाद विभाग के निदेशक डॉ. समरेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आरोपी कम्प्यूटर आपरेटर को पदमुक्त किए जाने का आदेश अपने पत्र पत्रांक संख्या राशै /प्रवक्ता/63200-01/2021-22 के माध्यम से दिनांक 11 मार्च को जारी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर. जिले के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर तैनात एक दैनिक भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर को संस्थान की कई महिला प्रवक्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में पदमुक्त करने का आदेश जारी हुआ है. इस संबंध में विभाग के निदेशक ने प्राचार्य को पत्र भेजा है.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की चार महिला प्रवक्ताओं डॉ. अर्चना सिंह, गीता, प्रीति गुप्ता और अर्चना सिंह (द्वितीय) ने बीते फरवरी महीने के 14 तारीख को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निदेशक को एक शिकायती पत्र भेजा था.

सभी ने भेजे गए पत्र में डायट में कार्यरत दैनिक भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल मिश्र पर अभद्र, अमर्यादित, अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही उस पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए निष्काषित करने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ेंः देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार

उक्त के क्रम में हुई विभागीय जांच और शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए बयान में मामला सही पाए जाने के बाद विभाग के निदेशक डॉ. समरेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आरोपी कम्प्यूटर आपरेटर को पदमुक्त किए जाने का आदेश अपने पत्र पत्रांक संख्या राशै /प्रवक्ता/63200-01/2021-22 के माध्यम से दिनांक 11 मार्च को जारी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.