ETV Bharat / state

कुशीनगर : लोकरंग महोत्सव में पहली बार आए विदेशी कलाकार - kushinagar

जिले के फाजिलनगर कस्बे से सटे जोगिया जुनेबी पट्टी में हर साल की तरह इस वर्ष भी लोकरंग 2019 का भव्य आयोजन हो रहा है. सांस्कृतिक भड़ैती और फूहड़पन के विरुद्ध हो रहे इस आयोजन की खास बात यह है कि इस बार आयोजन को गिरमिटिया महोत्सव का नाम दिया गया है.

लोकरंग महोत्सव में पहली बार आए विदेशी कलाकार
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 9:25 PM IST

कुशीनगर : जिले के फाजिलनगर कस्बे से सटे जोगिया जुनेबी पट्टी में हर साल की तरह इस वर्ष भी लोकरंग 2019 का भव्य आयोजन हो रहा है. सांस्कृतिक भड़ैती और फूहड़पन के विरुद्ध हो रहे इस आयोजन की खास बात इस बार ये है कि इस बार के आयोजन को गिरमिटिया महोत्सव का नाम दिया गया है. 12वें वर्ष हो रहे इस कार्यक्रम में पहली बार विदेशी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 11 और 12 अप्रैल को किया जा रहा है.

लोकरंग महोत्सव में पहली बार आए विदेशी कलाकार.

फाजिलनगर कस्बे से मात्र पांच किलोमीटर दूर जोगिया जुनेबी पट्टी गांव लोकरंग 2019 के आयोजन के लिए पूरी तरह सज कर तैयार है. गांव में देर शाम से ही देश के विभिन्न हिस्सों से लोक कलाकारों का आना शुरु हो गया. गाजीपुर से आए सम्भावना कला मंच के कलाकारों ने पूरे गांव को एक अलग रंग में रंग दिया है. मंच के संयोजक राज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार का लोकरंग गिरमिटिया मजदूरों को समर्पित है. उन्होंने बताया कि आमजन के बीच आए दिन वाली समस्याओं को मंच के कलाकारों ने अपने रंग से पूरे गांव में उकेरा है.

सांस्कृतिक भड़ैती और फूहड़पन के विरुद्ध एक आवाज को सामने लाने के प्रयास में पिछले ग्यारह सालों से लोक रंग संस्था इसे अभियान के तौर पर जनता के बीच प्रदर्शित कर रही है. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जबरिया बाहर भेजे गए मजदूरों, जिन्हें गिरमिटिया मजदूर का नाम दिया गया, इस बार का आयोजन उन्हें ही समर्पित है.

कुशीनगर : जिले के फाजिलनगर कस्बे से सटे जोगिया जुनेबी पट्टी में हर साल की तरह इस वर्ष भी लोकरंग 2019 का भव्य आयोजन हो रहा है. सांस्कृतिक भड़ैती और फूहड़पन के विरुद्ध हो रहे इस आयोजन की खास बात इस बार ये है कि इस बार के आयोजन को गिरमिटिया महोत्सव का नाम दिया गया है. 12वें वर्ष हो रहे इस कार्यक्रम में पहली बार विदेशी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 11 और 12 अप्रैल को किया जा रहा है.

लोकरंग महोत्सव में पहली बार आए विदेशी कलाकार.

फाजिलनगर कस्बे से मात्र पांच किलोमीटर दूर जोगिया जुनेबी पट्टी गांव लोकरंग 2019 के आयोजन के लिए पूरी तरह सज कर तैयार है. गांव में देर शाम से ही देश के विभिन्न हिस्सों से लोक कलाकारों का आना शुरु हो गया. गाजीपुर से आए सम्भावना कला मंच के कलाकारों ने पूरे गांव को एक अलग रंग में रंग दिया है. मंच के संयोजक राज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार का लोकरंग गिरमिटिया मजदूरों को समर्पित है. उन्होंने बताया कि आमजन के बीच आए दिन वाली समस्याओं को मंच के कलाकारों ने अपने रंग से पूरे गांव में उकेरा है.

सांस्कृतिक भड़ैती और फूहड़पन के विरुद्ध एक आवाज को सामने लाने के प्रयास में पिछले ग्यारह सालों से लोक रंग संस्था इसे अभियान के तौर पर जनता के बीच प्रदर्शित कर रही है. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जबरिया बाहर भेजे गए मजदूरों, जिन्हें गिरमिटिया मजदूर का नाम दिया गया, इस बार का आयोजन उन्हें ही समर्पित है.

Intro:INTRO - कुशीनगर के फाजिलनगर कस्बे से सटे जोगिया जुनेबी पट्टी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लोकरंग 2019 का भव्य आयोजन हो रहा है. सांस्कृतिक भड़ैती व फूहड़पन के विरुद्ध हो रहे इस आयोजन की खास बात इस बार ये है कि इस बार के आयोजन को गिरमिटिया महोत्सव का नाम दिया गया है. 12वें वर्ष हो रहे इस कार्यक्रम में पहली बार विदेशी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.


Body:VO - फाजिलनगर कस्बे से मात्र पांच किमी. दूर जोगिया जुनेबी पट्टी गाँव लोकरंग 2019 के आयोजन के लिए पूरी तरह सज कर तैयार है. गाँव मे देर शाम से ही देश के विभिन्न हिस्सों से लोक कलाकारों का आना शुरु हो गया. गाजीपुर से आये सम्भावना कला मंच के कलाकारों ने पूरे गाँव को एक अलग रंग दे दिया है. मंच के संयोजक राज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार का लोकरंग गिरमिटिया मजदूरों को समर्पित है. उन्होंने बताया कि आमलोगों के बीच आए दिन वाली समस्याओं को मंच के कलाकारों ने अपने रंग से पूरे गाँव मे उकेरा है.

बाइट - राज कुमार सिंह, संयोजक, सम्भावना कला मंच


Conclusion:VO - सांस्कृतिक भड़ैती और फूहड़पन के विरुद्ध एक आवाज को सामने लाने के प्रयास में पिछले ग्यारह सालों से लोकरंग संस्था इसे अभियान के तौर पर आमलोगों के बीच प्रदर्शित कर रही है. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जबरिया बाहर भेजे गए मजदूरों जिन्हें गिरमिटिया मजदूर का नाम दिया गया, इस बार का आयोजन उन्हें ही समर्पित होगा.

END P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.