ETV Bharat / state

कौशांबी में तिरंगा लेकर जा रहे युवक को दबंगो ने जमकर पीटा - कौशांबी की खबरें

कौशांबी जिले में दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही दबंगों ने युवक के हाथ से राष्ट्रध्वज छीनकर उसका अपमान किया.

etv bharat
कौशांबी में तिरंगा
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:46 PM IST

कौशांबीः सैनी थाना क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर गुरुवार को दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक का आरोप है कि पहले तो दबंगों ने जबरन युवक की पिटाई की. इतना ही नहीं, दबंगों ने युवक के हाथों से राष्ट्रध्वज छीनकर अपमानित किया. युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, इस गंभीर प्रकरण पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

सैनी थाना क्षेत्र के सौराई खुर्द गांव के रहने वाले मनोज कुमार पटेल का बेटा विशुन प्रयागराज में रहकर काम करता है. बुधवार को विशुन काम करने के बाद राखी का त्यौहार मनाने के लिए घर जा रहा था. वह करनपुर चौराहे के पास पहुंचा तभी रात में पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने विशुन के साथ जमकर मारपीट की. विशुन का आरोप है कि करनपुर गांव के रहने वाले फूल अहमद और रियाज नाम के दो युवक बीच सड़क पर खड़े थे. उसने दबंगो को सड़क से हटने के लिए कहा इस पर दबंग युवकों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और इसके बाद उसकी हाथों में मौजूद राष्ट्रध्वज को छीनकर उसका अपमान किया.

पढ़ेंः बांदा में दिनदहाड़े युवक को बंधक बना बदमाशों ने की लाखों की लूट

विशुन ने बताया कि उसने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बृहस्पतिवार को सुबह पीड़ित युवक विशुन ने पूरे मामले की जानकारी और लिखित शिकायत सैनी कोतवाली के सिराथू चौकी में दी. युवक ने मांग की है कि तिरंगे का अपमान करने वाले दबंग युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, तिरंगे का अपमान और युवक की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस के आलाधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबीः सैनी थाना क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर गुरुवार को दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक का आरोप है कि पहले तो दबंगों ने जबरन युवक की पिटाई की. इतना ही नहीं, दबंगों ने युवक के हाथों से राष्ट्रध्वज छीनकर अपमानित किया. युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, इस गंभीर प्रकरण पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

सैनी थाना क्षेत्र के सौराई खुर्द गांव के रहने वाले मनोज कुमार पटेल का बेटा विशुन प्रयागराज में रहकर काम करता है. बुधवार को विशुन काम करने के बाद राखी का त्यौहार मनाने के लिए घर जा रहा था. वह करनपुर चौराहे के पास पहुंचा तभी रात में पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने विशुन के साथ जमकर मारपीट की. विशुन का आरोप है कि करनपुर गांव के रहने वाले फूल अहमद और रियाज नाम के दो युवक बीच सड़क पर खड़े थे. उसने दबंगो को सड़क से हटने के लिए कहा इस पर दबंग युवकों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और इसके बाद उसकी हाथों में मौजूद राष्ट्रध्वज को छीनकर उसका अपमान किया.

पढ़ेंः बांदा में दिनदहाड़े युवक को बंधक बना बदमाशों ने की लाखों की लूट

विशुन ने बताया कि उसने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बृहस्पतिवार को सुबह पीड़ित युवक विशुन ने पूरे मामले की जानकारी और लिखित शिकायत सैनी कोतवाली के सिराथू चौकी में दी. युवक ने मांग की है कि तिरंगे का अपमान करने वाले दबंग युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, तिरंगे का अपमान और युवक की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस के आलाधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.