कौशांबी: मामला मंझनपुर तहसील के कादिराबाद में बने गौशाला केंद्र का है. कादीराबाद गौशाला में हुई 4 गोवंश की की मौत की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने गौशाला पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एसडीएम मंझनपुर सतीश कुमार मंझनपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है. डीएम मनीष कुमार वर्मा की आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए.
गौशाला में गोवंशों की मौत पर हंगामा-
- गौशाला में चारा और रखरखाव सही व्यवस्था न होने की वजह से गायों की मौत हो रही है.
- गौशाला में क्षमता से अधिक गोवंश को रखा जा रहा है.
- जिस वजह से वह आपस में लड़ते रहते है, जिसके कारण भी मौतें हो रही हैं.
- इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है.
- डीएम ने पूरे मामले की जांच एसडीएम मंझनपुर को सौंप दी है.
- विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर किसी प्रकार शांत कराया गया.
- एसडीएम मंझनपुर के मुताबिक जांच की जा रही है.
- इसमें कुछ अधिकारी भी दोषी हो सकते हैं.
- खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौशाला में चारा और रखरखाव सही व्यवस्था न होने की वजह से गायों की मौत हो रही है. गौशाला में क्षमता से अधिक गोवंश को रखा जा रहा है. जिसके कारण वह आपस में लड़ते रहते है. इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है.
- विनय कुमार, संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद कौशाम्बी
पूरे मामले की जांच कर रहे है. जांच में कुछ अधिकारी भी दोषी पाए जा सकते है. इस पूरे मामले में कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों की भी लापरवाही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे ,उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-सतीश कुमार, उप-जिलाधिकारी मंझनपुर कौशाम्बी