कौशाम्बी: जिले में अवैध तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दो पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे को मारने का प्रयास कर रहे हैं कि तभी एक युवक तमंचे से सामने खड़े लोगों को मारने की कोशिश करता है, लेकिन पास खड़ा बुजुर्ग व्यक्ति उसका तमंचा छीन लेता है.
अवैध तमंचा लहरा रहे शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कह रही है. यह वायरल वीडियो सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव का बताया जा रहा है.
जमीनी विवाद को लेकर हुआ बवाल
- कनैली गांव की रहने वाली रानी देवी का गांव के ही अवध नारायण से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
- जमीन के विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.
- दोनों पक्ष लाठी-डंडे व तमंचे से लैस दबंग एक-दूसरे पर हमला करना चाहते हैं.
- किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: कौशांबी: पुलिस गश्त के दौरान दो चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
- सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद सराय अकिल पुलिस में हड़कंप मच गया.
- हरकत में आई सराय अकिल पुलिस इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
- पुलिस ने अवध नारायण, सुशील पांडेय और विनोद पांडेय पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- हालांकि पुलिस अभी तक अवैध तमंचा नहीं बरामद कर सकी है.
सराय अकिल के कनैली गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में तमंचा लहराने का वीडियो सामने आया है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है, जिसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक