कौशांबी: जिले में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद यूपी एसटीएफ और लोकल पुलिस लगातार संदिग्धों और उनके करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में माफिया अतीक अहमद के करीबी कहे जाने वाले गुड्डू गद्दी को एसटीएफ ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. सूत्र बताते हैं कि गुड्डू गद्दी से अहम जानकारी मिली थी, जिस पर तीन और संदिग्धों को एसटीएफ ने उठाया है.
करारी कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव के रहने वाले महमूद उर्फ गुड्डू गद्दी उर्फ गुड्डू राइफल माफिया अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. पुलिस को शक है कि उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू गद्दी का हाथ हो सकता है. इसी को देखते हुए यूपी एसटीएफ और करारी पुलिस ने गुड्डू गद्दी के घर पर छापा मार कर गुड्डू गद्दी को हिरासत में लिया है.
सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में गुड्डू ने कुछ अहम जानकारी दी है. इसके बाद यूपी एसटीएफ दोबारा नेवारी गांव के करीब ससुर खदेरी नदी के पास कॉम्बिंग की. यहां पर तीन संदिग्धों को एसटीएफ ने हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि यह तीनों संदिग्ध चार पहिया वाहन से आए थे और कुछ दिनों से गुड्डू गद्दी के घर पर छिपे हुए थे. यूपी एसटीएफ की छापेमारी के दौरान गुड्डू को हिरासत में लिए जाने के बाद यह लोग घर से भाग गए थे.
माफिया अतीक अहमद की करीबी बताया जा रहे गुड्डू गद्दी के ऊपर कौशांबी में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बगल के ही गांव मझियावा के पूर्व प्रधान रफीक पर जानलेवा हमला, गैस एजेंसी के वाहन सवारों से लूट, मूर्ति चोरी का मुकदमा दर्ज. सूत्र बताते हैं कि यूपी एसटीएफ के लिस्ट में कौशांबी के अभी और भी संदिग्ध हैं, जिनको पुलिस और एसटीएफ उठा सकती है.