कौशांबीः सड़क एवं परिवहन विभाग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 6 जनवरी को कौशांबी के दौरे पर रहेंगे. कौशांबी जिले में वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इससे पूर्व वह 2659 करोड़ से 164 किलोमीटर के 6 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. छह जनवरी को अपराह्न 11:30 बजे वह हेलीकॉप्टर से रोही चौराहे के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
हेलीपैड से वह सड़क मार्ग होते हुए मूरतगंज के सकरहा गांव के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. नितिन गडकरी के इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ, माफी मांगे सरकारः CM योगी
सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने ईटीवी भारत को बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बची हुई अन्य तैयारियों को पूरा करने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2659 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप