कौशांबीः जिले में 292 करोड़ की लागत से गंगा पर बने दुर्गा भाभी सेतु में जगह-जगह दरार का मामला अब राजनैतिक तूल पकड़ता जा रहा है. सेतु का निरीक्षण करने पहुंची अपना दल कमेरवादी की राष्ट्रीय महासचिव और सपा विधायक पल्लवी पटेल (sp mla pallavi patel) ने सीएम योगी से इस लापरवाही को लेकर इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी भी सेतु को छेनी हथौड़ी से तोड़ना आतंकवादी घटना होती है. डिप्टी सीएम ने सेतु को छेनी हथौड़ी से तोड़ने की बात कहकर अपनी सरकार पर सवाल खड़ा किया है.
दरअसल, प्रतापगढ़-कौशाम्बी को जोड़ने के लिए सिराथू विधानसभा के शहजादपुर गांव के सामने गंगा पर 292 करोड़ की लागत से पुल बनाया गया है. बीती फरवरी को इस पुल का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उद्घाटन किया था. पुल चालू हुए लगभग नौ माह बीत गए हैं. डिवाइडर के बगल में दरारें आ गईं हैं.
राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने लीपापोती करने का प्रयास किया. पहले सीमेंट का लेप लगाकर दरारों को छिपाने की कोशिश, लेकिन दरारें और बढ़ गई और लेप फट गया. यह मामला मीडिया में आने के बाद शासन ने संज्ञान लिया.
इस मामले में राज्य सेतु निगम के अधिकारियों की गर्दन फंसी तो उन्होंने विभागीय पैंतरेबाजी दिखाते हुए कोखराज थाना पुलिस को अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर दे दी, वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सिराथू के सायरा गेस्ट हॉउस में समीक्षा बैठक में सेतु निर्माण अफसरों से सवाल किया तो निगम अधिकारियो ने पुल में दरार आने की बड़ी वजह अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा छेनी से तोड़ने की बात कही. इस पर डिप्टी सीएम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सेतु का निरीक्षण करने पहुंची सिराथू से सपा विधायिका पल्लवी पटेल ने कहा कि किसी भी धरोहर को छेनी हथौड़ी से तोड़ना या बम से उड़ाना आतंकवादी घटना होती है. इस सेतु को छेनी हथौड़ी से तोड़ने की बात कहकर डिप्टी सीएम ने खुद अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूपी सरकार लॉ एंड आर्डर का पालन नहीं करवा पा रही है.
उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी दुर्गा भाभी एक ऐसा नाम है जो 150 साल के बाद भी अदम्य साहस के लिए जानी जाती हैं. उनके नाम की धरोहर को ऐसा बनाया जाना चाहिए ताकि वह 300 साल तक चल सके. यह पुल तो छह से सात महीने में ही हिलने लगा. अगर सरकार दुर्गा भाभी का सम्मान सलामत नहीं रख पा रही है तो इस पुल से उनका नाम हटा लिया जाए. उन्होंने ठेकेदारों के संगठित गिरोह पर भी हमला बोला.
ये भी पढ़ेंः जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित