ETV Bharat / state

कौशांबीः लिंटर डालने के दौरान बल्ली टूटी, छह मजदूर गिरकर घायल - मंझनपुर तहसील में लिंटर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में लिंटर के दौरान बल्ली टूट जाने से छह मजदूर गिर गए. हादसे में सभी गम्भीर रुप से घायल हो गए. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कौशांबी में छह मजदूर घायल.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:25 AM IST

कौशांबीः मंझनपुर तहसील में लिंटर के लिए डोला बांधा जा रहा था कि अचानक डोला में लगी बल्ली टूट गई. बल्ली टूट जाने से डोला पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए. डोला के मलबे में छः मजदूर दब गए, जिससे छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

लिंटर डालने के दौरान बल्ली टूटने से छह मजदूर गिरकर घायल.


मंझनपुर तहसील इलाके के टेनशाह आलमाबाद गांव के रहने वाले नाथन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था, जिसका सोमवार को लिंटर पड़ना था. मज़दूर लिंटर के लिए मिट्टी का डोला बांध रहे थे. तभी अचानक नीचे की बीम और बल्ली टूट गयी. बल्ली टूटने के कारण काम कर रहे मज़दूर मलबे में दब गए.

पढ़ेंः-कौशांबी: दुर्गा पूजा पंडाल में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत


चीख-पुकार सुनकर ग्रमीण दौड़कर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सभी मजदूरों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है.


टेनाशाह आलमाबाद के प्रधान दिलीप मिश्रा के मुताबिक लिंटर डालने के लिए मजदूर काम कर रहे थे तभी बल्ली टूट गई जिससे छः मजदूर घयाल हो गए हैं सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कौशांबीः मंझनपुर तहसील में लिंटर के लिए डोला बांधा जा रहा था कि अचानक डोला में लगी बल्ली टूट गई. बल्ली टूट जाने से डोला पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए. डोला के मलबे में छः मजदूर दब गए, जिससे छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

लिंटर डालने के दौरान बल्ली टूटने से छह मजदूर गिरकर घायल.


मंझनपुर तहसील इलाके के टेनशाह आलमाबाद गांव के रहने वाले नाथन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था, जिसका सोमवार को लिंटर पड़ना था. मज़दूर लिंटर के लिए मिट्टी का डोला बांध रहे थे. तभी अचानक नीचे की बीम और बल्ली टूट गयी. बल्ली टूटने के कारण काम कर रहे मज़दूर मलबे में दब गए.

पढ़ेंः-कौशांबी: दुर्गा पूजा पंडाल में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत


चीख-पुकार सुनकर ग्रमीण दौड़कर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सभी मजदूरों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है.


टेनाशाह आलमाबाद के प्रधान दिलीप मिश्रा के मुताबिक लिंटर डालने के लिए मजदूर काम कर रहे थे तभी बल्ली टूट गई जिससे छः मजदूर घयाल हो गए हैं सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Intro:ANCHOR-- कौशांबी जिले में लिंटर के लिए डोला बाँधा जा रहा था कि अचानक डोला में लगी बल्ली टूट गई। जिससे डोला पे काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए। डोला के मलबे में छः मजदूर दब गए। जिससे 6 मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए । मलबे में दबे मज़दूरों को ग्रमीणों ने निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । जहा पर सभी का इलाज चल रहा है ।


Body:VO-- मंझनपुर तहसील इलाके के टेनशाह अलमाबाद गांव के रहने वाले नाथन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था । जिसका सोमवार को लिंटर पड़ना था । मज़दूर लिंटर के लिए मिट्टी का डोला बांध रहे थे । तभी अचानक नीचे की बीम और बल्ली टूट गयी । बल्ली टूटने के कारण काम कर रहे मज़दूर मलबे में दब गए । चीख़-पुकार सुन कर ग्रमीण दौड़कर पहुचे और मलबे में दब मज़दूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर बाहर निकाला । जिसके बाद गभीर रूप से घायल सभी मज़दूरों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहा पर मज़दूरों का इलाज चल रहा है । टेनाशाहआलमाबाद के प्रधान दिलीप मिश्रा के मुताबिक लिंटर डालने के लिए मजदूर काम कर रहे थे तभी बल्ली टूट गई जिससे छः मजदूर घयाल हो गए है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

BYTE-- दिलीप मिश्रा -- ग्राम प्रधान टेनशाहआलमाबादConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.