ETV Bharat / state

आरोपी को न मिले जमानत तो रेप पीड़िता के पिता ने रच डाली अपहरण की झूठी कहानी - कौशांबी रेप पीड़िता पिता बरामद

कौशांबी में अपहरण हुए रेप पीड़िता के पिता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पिता का कहना है कि आरोपी को कोर्ट से जमानत न मिले. इसके चलते उसने अपहरण की झूठी कहानी रची थी.

अपहरण की झूठी कहानी
अपहरण की झूठी कहानी
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 8:48 PM IST

कौशांबी: जिले में 13 वर्षीय रेप पीड़िता किशोरी के पिता के अपहरण किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता को लखनऊ से सकुशल बरामद किया है. पीड़ित पिता ने कुछ लोगों के बहकावे में आ कर खुद के अपहरण की कहानी रची थी. ताकि आरोपी को जमानत न मिले सके.

चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया था. रेप के बाद पीड़ित गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. जिसके तहत आरोपी को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. रेप पीड़ित किशोरी ने 15 दिसंबर को जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. जिला अस्पताल में नवजात बच्चे का इलाज किया जा रहा है. इसी बीच हाई कोर्ट इलाहाबाद में आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की. जिसकी सुनवाई जल्द होने वाली है. कहा जा रहा है कि इसी दौरान पीड़ित किशोरी के पिता मंगलवार की सुबह घर वालों से इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने वकील के बुलाने पर जाने की बात कह कर निकाले थे. लेकिन वह हाईकोर्ट न जा कर अपने अपहरण किए जाने की खबर परिजनों के माध्यम से पुलिस को दिलवाया और खुद बस में बैठकर लखनऊ के लिए निकल गया.

रेप पीड़िता के पिता के अपहरण होने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस मामले के खुलासा और पीड़ित पिता के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने टीम टीमों का गठन किया और जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीड़ित पिता को चारबाग बस स्टेशन लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था. जिसकी सुनवाई होनी थी. कुछ लोगों ने उसे बताया कि अगर वह अपने अपहरण की कहानी रच देगा और कही गायब हो जाएगा तो आरोपी की जमानत नहीं हो पाएगी. इसलिए उसने अपने अपहरण की कहानी रची और बस से लखनऊ रवाना हो गया था.

कौशांबी: जिले में 13 वर्षीय रेप पीड़िता किशोरी के पिता के अपहरण किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता को लखनऊ से सकुशल बरामद किया है. पीड़ित पिता ने कुछ लोगों के बहकावे में आ कर खुद के अपहरण की कहानी रची थी. ताकि आरोपी को जमानत न मिले सके.

चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया था. रेप के बाद पीड़ित गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. जिसके तहत आरोपी को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. रेप पीड़ित किशोरी ने 15 दिसंबर को जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. जिला अस्पताल में नवजात बच्चे का इलाज किया जा रहा है. इसी बीच हाई कोर्ट इलाहाबाद में आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की. जिसकी सुनवाई जल्द होने वाली है. कहा जा रहा है कि इसी दौरान पीड़ित किशोरी के पिता मंगलवार की सुबह घर वालों से इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने वकील के बुलाने पर जाने की बात कह कर निकाले थे. लेकिन वह हाईकोर्ट न जा कर अपने अपहरण किए जाने की खबर परिजनों के माध्यम से पुलिस को दिलवाया और खुद बस में बैठकर लखनऊ के लिए निकल गया.

रेप पीड़िता के पिता के अपहरण होने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस मामले के खुलासा और पीड़ित पिता के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने टीम टीमों का गठन किया और जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीड़ित पिता को चारबाग बस स्टेशन लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था. जिसकी सुनवाई होनी थी. कुछ लोगों ने उसे बताया कि अगर वह अपने अपहरण की कहानी रच देगा और कही गायब हो जाएगा तो आरोपी की जमानत नहीं हो पाएगी. इसलिए उसने अपने अपहरण की कहानी रची और बस से लखनऊ रवाना हो गया था.

Last Updated : Jan 4, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.