ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश में भीगे किसानों के सपने, गेहूं की फसल हुई बर्बाद - kaushambi news

कौशाम्बी में मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश से खेतों में तैयार गेहूं की फसल भीग गई है. गेहूं की तैयार फसल भीगने से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि गेहूं की फसल भीगने से वह सड़ जाता है और खाने योग्य नहीं रहता है.

खेत में गेहूं की फसल भीगी, किसानों की चिंता बढ़ी
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 1:27 PM IST

कौशाम्बी : मंगलवार को जिले में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे खींच दी है और खेत में खड़ी गेहूं की तैयार फसल खेत में ही भीग गई . वहीं सबसे अधिक नुकसान दलहन और तिलहन की फसलों को हुआ है. बारिश होने से खेतों मे तैयार गेहूं सड़ सकता हैं और फिर गेहूं किसानों और आम आदमी के खाने योग्य नहीं रहेगा.

खेत में गेहूं की फसल भीगी, किसानों की चिंता बढ़ी

  • अगर सरकारी आकड़ों की बात करें तो जिले में ऐसे दो लाख से अधिक किसान हैं जो खेती पर निर्भर रहते हैं.
  • ऐसे में ज्यादातर किसानो में अप्रैल के महीने में ही तैयार हुई गेहूं, दलहनी और तिलहनी फसलों की कटाई शुरू ही की है.
  • अभी उनकी फसल खेतों से घरों तक नहीं पहुंची थी कि बेमौसम हुई बरसात में किसानो के चेहरे पर चिंता की कभी न खत्म होने वाली लकीरें खींच दी .
    बेमौसम हुई बारिश, गेहूं की फसल हुई बर्बाद


बेमौसम बरसात से प्रभावित किसान अखिलेश ने कहा कि मंगलवार को हुई बरसात ने उनकी गेंहू अरहर और सरसों की फसल भीग कर खराब हो गयी है, सभी किसानों ने अलग-अलग अपने खेतों में गेहूं सरसों और अरहर की फसल लगाईं थी लेकिन बेमौसम बरसात ने उनकी साल भर की मेहनत को एक ही झटके में बर्बाद कर दिया है अब किसानों को खाने का लिए अनाज और खर्च के लिए आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है.

अखिलेश, स्थानीय किसान

कौशाम्बी : मंगलवार को जिले में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे खींच दी है और खेत में खड़ी गेहूं की तैयार फसल खेत में ही भीग गई . वहीं सबसे अधिक नुकसान दलहन और तिलहन की फसलों को हुआ है. बारिश होने से खेतों मे तैयार गेहूं सड़ सकता हैं और फिर गेहूं किसानों और आम आदमी के खाने योग्य नहीं रहेगा.

खेत में गेहूं की फसल भीगी, किसानों की चिंता बढ़ी

  • अगर सरकारी आकड़ों की बात करें तो जिले में ऐसे दो लाख से अधिक किसान हैं जो खेती पर निर्भर रहते हैं.
  • ऐसे में ज्यादातर किसानो में अप्रैल के महीने में ही तैयार हुई गेहूं, दलहनी और तिलहनी फसलों की कटाई शुरू ही की है.
  • अभी उनकी फसल खेतों से घरों तक नहीं पहुंची थी कि बेमौसम हुई बरसात में किसानो के चेहरे पर चिंता की कभी न खत्म होने वाली लकीरें खींच दी .
    बेमौसम हुई बारिश, गेहूं की फसल हुई बर्बाद


बेमौसम बरसात से प्रभावित किसान अखिलेश ने कहा कि मंगलवार को हुई बरसात ने उनकी गेंहू अरहर और सरसों की फसल भीग कर खराब हो गयी है, सभी किसानों ने अलग-अलग अपने खेतों में गेहूं सरसों और अरहर की फसल लगाईं थी लेकिन बेमौसम बरसात ने उनकी साल भर की मेहनत को एक ही झटके में बर्बाद कर दिया है अब किसानों को खाने का लिए अनाज और खर्च के लिए आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है.

अखिलेश, स्थानीय किसान

Intro:ANCHOR -- कौशाम्बी में बुधवार की भोर में हुयी बेमौसम बरसात ने किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीरे खींच दी है | बरसात के चलते किसानो की खेत में खड़ी गेहू की तैयार फसल खेत में भीग गया है | सबसे अधिक नुकसान दलहनी और तिलहनी फसलों को हुआ है | रुक रुक कर हुयी बारिश ने गेहू की फसल को पूरी तरह से गीला कर दिया है | फसल के भीगने के बाद अब उनमे सड़न लग जाएगी और गेहू तैयार हालत में भी किसान और आम आदमी के खाने के प्रयोग में नहीं लाया जा सकेगा 


 


Body:बेमौसम बरसात से प्रभावित किसान अखिलेश और रामराज के मुताबिक रात में हुयी बरसात ने उनकी गेहू अरहर और सरसो की फसल भीग कर खराब हो गयी है | सभी किसानो ने अलग अलग अपने खेतो में गेहू सरसो और अरहर की फसल लगाईं थी लेकिन बेमौसम बरसात ने उनकी साल भर की मेहनत को एक ही झटके में बर्बाद कर दिया है | अब उनके सामने खाने का अनाज और खर्च के लिए आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा | 


BYTE--अखिलेश, युवा किसान 

 

BYTE--राम राज, ग्रामीण किसान   





Conclusion:अगर सरकारी आकड़ो में कौशाम्बी में खेती किसानी पर निर्भर लोगो की बात की जाय तो जिले में तकरीबन 2 लाख से अधिक ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा चुका है | जिसमे आधे से अधिक किसान परंपरागत तरीके की खेती पर ही निर्भर करते है | ऐसे में ज्यादातर किसानो में अप्रैल के महीने में ही तैयार हुए गेहू, दलहनी और तिलहनी फसलों की कटाई शुरू ही की है | अभी उनकी फसल खेतो से घरो तक नहीं पहुंची थी कि बेमौसम हुयी बरसात में किसानो के चेहरे पर चिंता की कभी न ख़त्म होने वाली लकीरे खींच दी है |




 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   
   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.